India News (इंडिया न्यूज़), Diwali Saree look, दिल्ली: त्योहारों का मौसम आ चुका है और ऐसे में दिवाली आउटफिट को लेकर भी लोगों के दिमाग में खुराफात आना शुरू हो गई है। ऐसे में कई लड़कियां होती है जो दिवाली पर साड़ी पहनकर एक नया लुक को ट्राई करना चाहती है, लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि किस तरह की साड़ी उन्हें स्टाइल करनी चाहिए। ऐसे में आज की रिपोर्ट में हम एक्ट्रेस कृति सेनन की साड़ियों का कलेक्शन आपके लिए लेकर आए है। जिससे आप अपने दिवाली आउटफिट के लिए आईडिया ले सकते हैं।

1.लाल फूल वाली सफेद साड़ी

2.फूल ब्लाउज के साथ गुलाबी साड़ी

3.लंबी आस्तीन वाले ब्लाउज के साथ सफेद साड़ी

4.कॉफ़ी रंग की शिमर साड़ी

5.लाल और सुनहरे बॉर्डर वाली ऑफ व्हाइट साड़ी

6.सफ़ेद फ़्लियर साड़ी

7.मल्टी कलर डिज़ाइन साड़ी

8.नेवी ब्लू नेट साड़ी

 

ये भी पढ़े: