होम / लाइफस्टाइल एंड फैशन / DIY Face Scrubs: गर्मियों में स्किन की ऑयलीनेस से हैं परेशान, तो घर पर बनाएं ये आसान फेस स्क्रब -IndiaNews

DIY Face Scrubs: गर्मियों में स्किन की ऑयलीनेस से हैं परेशान, तो घर पर बनाएं ये आसान फेस स्क्रब -IndiaNews

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : June 12, 2024, 9:04 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

DIY Face Scrubs: गर्मियों में स्किन की ऑयलीनेस से हैं परेशान, तो घर पर बनाएं ये आसान फेस स्क्रब -IndiaNews

DIY Face Scrubs

India News (इंडिया न्यूज़), DIY Face Scrubs: गर्मियों में पसीने और गर्म हवाओं की वजह से त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। यह परेशानी ऑयली स्किन के लोगों के साथ ज्यादा होती है। बता दें कि उनकी स्किन पहले ही अधिक ऑयल बनाती है, उस पर पसीने की वजह से होने वाली चिपचिपाहट की वजह से परेशानी और बढ़ जाती है। इसलिए गर्मियों में खासतौर से फेस स्क्रब करना चाहिए, ताकि स्किन के पोर्स में छिपी हुई गंदगी साफ हो और एक्ने की समस्या कम हो जाए। ऐसे में आप अपने घर पर कुछ स्क्रब्स बना सकते हैं, जो ऑयली स्किन के लिए काफी असरदार होते हैं। तो यहां जान लें कैसे बनाएं घर पर ऑयली स्किन के लिए फेस स्क्रब।

दही और बेसन फेस स्क्रब

दही और बेसन एक बेहतर फेस स्क्रब है, जो स्किन की ऑयलीनेस को कम करने में मदद करते हैं। इसलिए गर्मी में ये फेस स्क्रब एक्ने और चिपचिपाहट को दूर रखने में मदद करेगा। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में जरूरत के हिसाब से दही मिलाएं। आप चाहें, तो इसमें एक चुटकी हल्दी भी मिला सकते हैं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट सूखने दें। इसके बाद धीरे-धीरे रगड़कर इसे साफ करें और पानी से धो लें। इससे चेहरा एक्सफोलिएट तो होगा ही, साथ ही, स्किन ग्लोइंग भी नजर आती है।

गर्मियों में क्लीयर और यंग स्कीन पाने के लिए Aloe Vera का ऐसे करें इस्तेमाल, जान लें लगाने का सही तरीका – India News

दही और कॉफी फेस स्क्रब

दही में एक चम्मच कॉफी मिलाएं और उसे अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से इसे धो लें। कॉफी स्किन एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। इससे डेड स्किन सेल्स साफ होते हैं और पोर्स भी साफ होते हैं। साथ ही, दही स्किन को मॉइस्चराइज करता है। इसलिए इस फेस स्क्रब से पोर्स भी साफ होते हैं और स्किन भी मॉइस्चराइज होती है।

टमाटर और चीनी फेस स्क्रब

टमाटर स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में मदद करते हैं। टमाटर ऑयल कंट्रोल करता है और सेल टर्नओवर में भी मदद करता है। साथ ही, चीनी स्किन एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। इसलिए गर्मियों में यह फेस स्क्रब काफी बेहतर होता है।

Tan Removal के लिए मिनटों में गायब करता है टमाटर फेशियल, इन चार स्टेप्स को करें फॉलों- India News

ब्राउन शुगर और नींबू फेस स्क्रब

ब्राउन शुगर एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर होता है। इसके इस्तेमाल से डेड स्किन सेल्स साफ होते हैं और एक्ने का खतरा कम होता है। साथ ही, नींबू में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन डैमेज को कम करते हैं। इस स्क्रब को बनाने के लिए ब्राउन शुगर को पीस लें और उसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर पानी से धो लें।

Tags:

indianewslatest india newsnews indiatoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT