India News (इंडिया न्यूज़), DIY Face Scrubs: गर्मियों में पसीने और गर्म हवाओं की वजह से त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। यह परेशानी ऑयली स्किन के लोगों के साथ ज्यादा होती है। बता दें कि उनकी स्किन पहले ही अधिक ऑयल बनाती है, उस पर पसीने की वजह से होने वाली चिपचिपाहट की वजह से परेशानी और बढ़ जाती है। इसलिए गर्मियों में खासतौर से फेस स्क्रब करना चाहिए, ताकि स्किन के पोर्स में छिपी हुई गंदगी साफ हो और एक्ने की समस्या कम हो जाए। ऐसे में आप अपने घर पर कुछ स्क्रब्स बना सकते हैं, जो ऑयली स्किन के लिए काफी असरदार होते हैं। तो यहां जान लें कैसे बनाएं घर पर ऑयली स्किन के लिए फेस स्क्रब।
दही और बेसन एक बेहतर फेस स्क्रब है, जो स्किन की ऑयलीनेस को कम करने में मदद करते हैं। इसलिए गर्मी में ये फेस स्क्रब एक्ने और चिपचिपाहट को दूर रखने में मदद करेगा। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में जरूरत के हिसाब से दही मिलाएं। आप चाहें, तो इसमें एक चुटकी हल्दी भी मिला सकते हैं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट सूखने दें। इसके बाद धीरे-धीरे रगड़कर इसे साफ करें और पानी से धो लें। इससे चेहरा एक्सफोलिएट तो होगा ही, साथ ही, स्किन ग्लोइंग भी नजर आती है।
दही में एक चम्मच कॉफी मिलाएं और उसे अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से इसे धो लें। कॉफी स्किन एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। इससे डेड स्किन सेल्स साफ होते हैं और पोर्स भी साफ होते हैं। साथ ही, दही स्किन को मॉइस्चराइज करता है। इसलिए इस फेस स्क्रब से पोर्स भी साफ होते हैं और स्किन भी मॉइस्चराइज होती है।
टमाटर स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में मदद करते हैं। टमाटर ऑयल कंट्रोल करता है और सेल टर्नओवर में भी मदद करता है। साथ ही, चीनी स्किन एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। इसलिए गर्मियों में यह फेस स्क्रब काफी बेहतर होता है।
Tan Removal के लिए मिनटों में गायब करता है टमाटर फेशियल, इन चार स्टेप्स को करें फॉलों- India News
ब्राउन शुगर एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर होता है। इसके इस्तेमाल से डेड स्किन सेल्स साफ होते हैं और एक्ने का खतरा कम होता है। साथ ही, नींबू में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन डैमेज को कम करते हैं। इस स्क्रब को बनाने के लिए ब्राउन शुगर को पीस लें और उसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर पानी से धो लें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.