Never Eat These Thing in Empty Stomach: जब आपका पेट खाली होता है तो दिनभर का मामूली काम भी करना मुश्किल हो जाता है। अगर आप ज्यादा देर भूखे रहेंगे तो एसिडिटी, पेट दर्द, उल्टी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर सुबह के वक्त आपके पेट में कुछ भी ताजा भोजन नहीं होता, तब हमें अपने खाने-पीने को लेकर काफी सतर्क रहना होगा। अगर हम कुछ भी उल्टा-पुल्टा खाएंगे तो ये कईं समस्याओं को जन्म दे देगा। बता दें, ग्रेटर नोएडा के GIMS अस्पताल में कार्यरत मशहूर डाइटीशियन डॉ. आयुषी यादव (Dr. Ayushi Yadav) ने एक रिपोर्ट में बताया कि हमें खाली पेट कौन-कौन सी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।
शराब (Alcohol)
शराब पीना हमेशा से सेहत के लिए नुकसानदेह रहा है, इससे पूरी तरह तौबा कर ली जाए तो ही बेहतर है। इसके सेवन से लिवर डैमेज और हार्ट अटैक का खतरा पैदा हो जाता है। वहीं इसे खाली पेट पीना और भी ज्यादा नुकसानदेह है। अगर आप बिना कुछ खाए शराब पिएंगे तो ये डायरेक्ट आपकी ब्लड स्ट्रीम में पहुंच जाएगा, जिससे पल्स रेट गिर सकता है और ब्लड प्रेशर भी अप एंड डाउन हो जाएगा।
च्युइंग गम (Chewing Gum)
बच्चों और युवाओं में च्युइंग-गम चबाने का शौक काफी ज्यादा होता है, लेकिन खाली पेट ऐसा करना परेशानियों को दावत देने जैसा होता है। नेचुरल प्रोसेस के हिसाब से जब भी आप कुछ भी चबाना शुरू करते हैं तो पेट में डाइजेस्टिव एसिड रिलीज होने लगते हैं। खाली पेट में ये एसिड स्टोमेक अल्सर या एसिडिटी जैसी परेशानियां पैदा कर सकते हैं। अगर आप च्युइंग गम चबाना चाहते हैं तो ये काम भोजन करने के बाद ही करें।
कॉफी (Coffee)
कॉफी पीने से आपकी थकान दूर हो जाती है और ताज़गी का अहसास होता है। काफी लोगों को सुबह उठते ही कॉफी पीने की आदत होती है। लेकिन ऐसा बिलकुल भी न करें क्योंकि इस पेय पदार्थ में मौजूद कंपाउंड जो पेट में हाइड्रोक्लोरिक एसिड को बढ़ाने लगते हैं और फिर पेट में जलन हो सकती है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.