ADVERTISEMENT
होम / लाइफस्टाइल एंड फैशन / क्या आप भी कॉफी पीने के बाद फेंक देती हैं कॉफी ग्राउंड? तो आज से ही कीजिये बंद, इन पांच चीजों में आएगा बेहद काम-IndiaNews

क्या आप भी कॉफी पीने के बाद फेंक देती हैं कॉफी ग्राउंड? तो आज से ही कीजिये बंद, इन पांच चीजों में आएगा बेहद काम-IndiaNews

BY: Prachi Jain • LAST UPDATED : June 27, 2024, 9:01 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

क्या आप भी कॉफी पीने के बाद फेंक देती हैं कॉफी ग्राउंड? तो आज से ही कीजिये बंद, इन पांच चीजों में आएगा बेहद काम-IndiaNews

India News (इंडिया न्यूज), Use Of Coffee Grounds: कॉफी ग्राउंड (Coffee Grounds) कॉफी बनाने के बाद बचने वाला चूर्ण है। जब आप कॉफी बीन्स को पीसकर कॉफी बनाते हैं, तो उसके बाद जो चूर्ण बचता है, उसे कॉफी ग्राउंड कहा जाता है। यह एक प्राकृतिक उत्पाद है और इसके कई उपयोग हो सकते हैं, जैसे कि बागवानी, स्किनकेयर, सफाई, और घरेलू कीट नियंत्रण।

यहाँ कुछ उदाहरण हैं कि कॉफी ग्राउंड को कैसे परिभाषित किया जा सकता है:कॉफी ग्राउंड (कॉफी के बचे हुए चूर्ण) को कई उपयोगी तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। यहाँ पांच ऐसे तरीके बताए गए हैं जिनमें कॉफी ग्राउंड काम आ सकते हैं:

1. उर्वरक के रूप में (Fertilizer):

कॉफी ग्राउंड को पौधों की मिट्टी में मिलाकर उर्वरक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, और पोटेशियम होता है, जो पौधों के लिए लाभकारी होता है।

2. स्क्रब के रूप में (Scrub):

कॉफी ग्राउंड को एक प्राकृतिक स्क्रब के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे थोड़े से नारियल तेल या शहद के साथ मिलाकर चेहरे और शरीर की त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए प्रयोग करें।

3. कीट नियंत्रक (Pest Repellent):

कॉफी ग्राउंड को घर के अंदर या बाहर कीड़ों और कीटों को दूर रखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे बगीचे के चारों ओर या पालतू जानवरों के रहने की जगह पर छिड़कें।

4. गंध नाशक (Odor Neutralizer):

फ्रिज या जूते जैसी जगहों पर जहां बदबू होती है, वहाँ कॉफी ग्राउंड रखने से बदबू दूर हो जाती है। इसे एक छोटे कंटेनर में रखकर बदबूदार जगह पर रख दें।

5. कम्पोस्टिंग (Composting):

कॉफी ग्राउंड को कम्पोस्ट में मिलाकर जैविक अपशिष्ट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह कम्पोस्ट को समृद्ध करता है और मिट्टी की गुणवत्ता को सुधारता है।

ये पाँच तरीके हैं जिनसे आप कॉफी ग्राउंड को दोबारा उपयोग में ला सकते हैं और पर्यावरण के प्रति अपना योगदान दे सकते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Tags:

indianewslatest india newsLifestyle & FashionLifestyle KhabarLifestyle KhabareinLifestyle NewsLifestyle ReportLifestyle Updatestoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT