संबंधित खबरें
नोच-नोच कर खाते हैं मांस? शरीर में जानें के कितने देर बाद पचता है नॉन-वेज, जानें कौन सा भोजन क्तना लेता है समय!
सर्दियों का भक्षक है इन 3 चीज़ों का मिश्रण, शरीर में नहीं घुसने देगा एक भी रोग, बस आजमाकर देख ले एक बार!
गठिया, मधुमेह, दिल की बीमारी, या हो अस्थमा…इस एक फल को प्राप्त है ऐसा वरदान जो कर देगा पूरी 20 बिमारियों का नाश, जानें खाने का सही तरीका!
कितना बहुमूल्य होगा वो खजाना जिसे खोजने के लिए बुलाई गई थी सेना…आज भी राजस्थान के इस फोर्ट में रहस्य बना हुआ है इसका हर एक कर्ण!
सर्दियों में आप भी सोते समय कर रहे हैं मोजे पहनने की गलती, जान लीजिए कितना है खतरनाक, अभी से होजाएं सावधान!
आंखों की रोशनी आ जाएगी वापिस, उतर जाएगा चश्मा तक, इन 4 एक्सरसाइज को करते ही बुढ़ापे तक आंखें रहेंगी रोशनदार
India News (इंडिया न्यूज), Duck Down Jacket: दिल्ली में सर्दी अपने पूरे सबाब में है। बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर का तापमान लुढ़क गया है। इसके साथ-साथ शीतलहर भी चल रही है। इसी समय बाजारों में ही गरम कपड़ो का कारोबार तेज हो गया है। इसमें बॉम्बर, पफर और डाउन जैकेट्स काफी ट्रेंड में है, इनके लिए लोग कोई भी दाम चुकाने को तैयार रहते है। PETA के अनुसार, कंपनियां मुनाफे के लिए बेबस पक्षियों पर अत्याचार करके ऐसी जैकेट बनाती है। गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग कम्पनीज के लिए डाउन सोने जितना कीमती होता है। ऐसे पंखो के लिए बत्तख और हंस को शिकार बनाया जाता है। डाउन के लिए करीब ढाई महीने के पक्षी को अच्छा माना जाता है।
डक डाउन से बने स्टाइलिश जैकेट को गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी बनाने के लिए सबसे पहले पंख और डाउन को अलग करती है, जो दोनों ही बर्ड के पार्ट है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, स्किन के सबसे पास छोटे-छोटे पंखो को डाउन बोला जाता है और उसके ऊपर फैदर होते है। इन दोनों को अलग करने के लिए एक एयर चैम्बर में बहुत सारे पंख डाले जाते है। नीचे से प्रेशर रह जाते है। इसके बाद इनको पॉलिश या लिनन जैसे कपड़ो के साथ डिजाइन करने को भेजा जाता है, और इस प्रकार स्टलिश डाउन जैकेट बनकर त्यार होती है।
बृजभूषण बोले-‘राहुल गांधी का राजनीति में सक्रिय रहना…’, मनमोहन सिंह स्मारक विवाद पर कही ये बात
डाउन एक एयर इंसुलेटर है, यह पक्षियों को शरीर गरम करने में मदद करता है। यही वजह है कि, बाजारों में डाउन से बनी जैकेट , मैट्रेस या बीएड कवर्स काफी पसंद किये जाते है। डाउन जैकेट की जरूरत ज़्यादातर ऐसे देशो में पड़ती है जहा का तापमान माइनस में जाता है। न्यूजीलैंड, कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, चीन, हंगरी और वियतनाम जैसे देशों में इसकी बहुत ज्यादा डिमांड है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.