India News (इंडिया न्यूज), Dry Skin Care: हर कोई अपनी सुंदरता को निखाने के लिए बहुत कुछ करता है। जैसै की महंगे ब्यैूटी प्रोडक्ट्स से लेकर मां, दादी, नानी के अलग-अलग नुस्खे। चहेरे की सुंदरता के साथ व्यक्ति का पहनावा और, कई चीजो को भी नोटिस करना जरूरी होता है। जिसमें हमारे पैर-हाथ भी उतने ही जरूरी है। अगर आप के चेहरे पर बहुत चमक है लेकिन आपके पैरो और हाथो की स्किन ड्राई और फटी हुई हैं। तो इसके करण से आपका पूरा लुक खराब हो जाता है, इसलिए आपको हाथों-पैरो और चेहरे पर खास ध्यान दना चाहिए। कई लोग पैर-हाथ को साफ करने के लिए पेडीक्योर कराते है, पर कुछ लोगों के पास इसके लिए समय नहीं होता। ऐसे में वो सभी लोगो जो घर पर मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर अपने हाथ पैरों की सुंदरता को बढ़ा सकते है।

फुट स्क्रब का करे इस्तेमाल

अगर आपके पैरों की त्वचा फटने लगी है या डेड दिखाई दे रही है। तो उसे ठीक करने के लिए फुट स्क्रब का इस्तेमाल करना सही रहेगा। यह स्किन को साफ करने में मदद करता है।

India News S Jaishankar: भारतीय लोकतंत्र के आलोचकों को एस जयशंकर ने दिया करारा जवाब, जानें क्या कहा-Indianews

ग्लिसरीन का करें इस्तेमाल

अगर पैरों की एड़ियां फटी नजर आ रही है। तो आप इससे राहत पाने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते है। यह स्किन को नमी प्रदान करने में मदद करता है। इस का उपयोग रात को सोने से पहले इसे अपनी फटी एड़ियो पर लगाए। इससे कुछ दिनों में ही आपको फर्क दिखने लगता है।

देश EVM VVPAT Case: वीवीपैट पर आज आएगा फैसला! सुप्रीम कोर्ट में 100% वेरिफिकेशन की मांग को लेकर याचिका दायर- indianews

पेडिक्योर कराएं

पैरों की सफाई के लिए पेडीक्योर करना बहुत जरुरी है। इसे आप आपने घर मे भी कर सकते है। इसके लिए आप को एक टब गुनगुन पानी में आधा कप नीबूं, एक चम्मच नमक, इसके साथ थोड़ा गुसलाब जल मिलाएं। इसको 10 से 15 मिनट तक रखें। इसके बाद पैरों को रगड़ ले। इसके इस्तेमाल से डेड स्किन सेल्स हट जाते है। पैरों को सुखाने के बाद मॉइस्चराइजर जरूर करें।

India News Lok Sabha Election: अगर कांग्रेस जीती तो लाएगी शरिया कानून…, सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा आरोप- Indianews