India News (इंडिया न्यूज़), 5 Face Pack For Glowing Skin: हल्की ठंड के साथ ही सर्दियों ने दस्तक दे दी है। ऐसे में अब सर्दियों का हमारी सेहत के साथ ही त्वचा पर भी गहरा असर पड़ने लगा है। हवाओं में बढ़ती ठंडक की वजह से स्किन बेजान होती जा रही है। ऐसे में अगर आप अपने चेहरे का खोया हुआ निखार वापस पाना चाहते हैं तो इन 5 फेस पैक्स को ट्राई कर सकते हैं।
1. केला और शहद
केले में विटामिन A पाया जाता है, जो कि काले दाग धब्बे खत्म करता है। विटामिन B झुर्रियों पर काम करता है और इन्हें कम करता है, जबकि पोटैशियम स्किन की नमी बनाए रखने में मदद करता है। वहीं, शहद एक एंटी-ऑक्सीडेंट है, जिसमें एंटी-बैक्टिरियल गुण भी होते हैं, जो स्किन को चमकदार बनाता है और साथ ही इसकी नमी भी बनाए रखता है। इसे बनाने के लिए केले को अच्छे से मैश करें और इसमें कुछ बूंदें शहद की डाल कर अच्छे से मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। खोया हुआ ग्लो जल्द ही वापस आएगा।
2. दही और हल्दी
दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो डेड स्किन को एक्सफोलिएट करके निकालता है, स्किन की नमी बनाए रखता है, डार्क स्पॉट से बचाता है और स्किन की चमक बढ़ाता है। वहीं, हल्दी एक सदियों पुरानी औषधि है। हल्दी में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो स्किन का नेचुरल ग्लो वापस लाते हैं। हल्दी और दही को बेसन के साथ मिला कर चेहरे पर लगाएं। बीस मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें। आपका चेहरा चमक उठेगा।
3. पपीता और मलाई
पपीता में पैपेन नाम की एक एंजाइम पाई जाती है, जो कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाता है। इससे झुर्रियां कम पड़ती हैं। मलाई में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जिससे स्किन एक्सफोलिएट होती है। पके हुए पपीता को पीस कर इसमें मलाई मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। आप इस पैक को रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. पीली सरसों और हल्दी
पीले सरसों के दाने में बैक्टीरिया से लड़ने वाले सल्फर पाए जाते हैं, जो स्किन पर किसी प्रकार के मुंहासे और इन्फेक्शन के लिए बेस्ट हैं। पीली सरसों को पीस लें और इसमें हल्दी मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर धीरे-धीरे हाथ से मसाज करके इसे निकालें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में चेहरे की रौनक वापस आ जाएगी।
5. खीरा और एलोवेरा
खीरे में प्राकृतिक रूप से कूलिंग इफेक्ट होता है, जो एक अच्छा एंटीऑक्सीडेंट होने के साथ एक अच्छा क्लींजिंग एजेंट भी है, जो चेहरे को साफ करके इसकी चमक वापस लाता है। एलोवेरा में मौजूद विटामिन ए,सी और ई स्किन के लिए एक मॉश्चराइजर का काम करते हैं। खीरे को मिक्सी में पीस कर इसमें एलोवेरा जेल डालें और अच्छे से मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे और गले पर लगा कर बाद में हल्के गर्म पानी से मुंह धो लें।
Read Also:
- Alia Bhatt Lipstick: फेस्टिव सीजन के लिए Alia Bhatt का ये लिपस्टिक शेड है बेस्ट, यहां से खरीदें और जाने खासियत (indianews.in)
- Air Pollution: प्रदूषण के कारण बाल हो गए हैं रुखे और बेजान, तो इन टिप्स को करें फॉलों (indianews.in)