Hindi News / Lifestyle Fashion / Face Pack Use These Homemade Face Packs To Remove Pimples The Glow Of The Face Will Also Increase

Face Pack: पिंपल्स को दूर करने के लिए इन होममेड फेस पैक्स का करें इस्तेमाल, चेहरे की भी बढेगी चमक

India News (इंडिया न्यूज़), Homemade Face Pack: चेहरे पर नजर आने वाले पिंपल्स खूबसूरती में तो दाग लगाते ही हैं और साथ ही टेंशन बढ़ाने का भी काम करते हैं। अगर आपने जबरदस्ती इन्हें फोड़ने की कोशिश की तो ये दाग-धब्बे भी छोड़ जाते हैं। तो इनके साथ छेड़खानी करने की गलती न करें। तो […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Homemade Face Pack: चेहरे पर नजर आने वाले पिंपल्स खूबसूरती में तो दाग लगाते ही हैं और साथ ही टेंशन बढ़ाने का भी काम करते हैं। अगर आपने जबरदस्ती इन्हें फोड़ने की कोशिश की तो ये दाग-धब्बे भी छोड़ जाते हैं। तो इनके साथ छेड़खानी करने की गलती न करें। तो यहां जानिए ऐसे कुछ फेस पैक्स के बारे में, जिनकी मदद से न सिर्फ पिंपल्स दूर होता है, बल्कि चेहरे की चमक भी बढ़ती है। जान लें इन्हें बनाने और लगाने का तरीका।

1. नीम फेस पैक

नीम से बने फेस पैक के इस्तेमाल से स्किन से जुड़ी कई सारी प्रॉब्लम से दूर रहा जा सकता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं, जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया का खात्मा करते हैं।

कोलेस्ट्रॉल को नसों में जमने से पहले ही कच्चा निगल जाएंगी ये 5 चीजें, दिल को रखेंगी ऐसा हेल्दी की आप भी कहेंगे ‘भई वाह’

Homemade Face Pack

ऐसे करें इस्तेमाल

  • इसके लिए नीम के पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें।
  • इसमें बूंदें गुलाब जल की मिलाएं।
  • इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें।
  • करीब 15-20 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
  • हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • स्किन की चमक बढ़ जाएगी।

भारत में इस जगह पाए जाते हैं तैरने वाले ऊंट, जानिए इनकी ये अनोखी खासियत – India News

2. एलोवेरा फेस पैक

एलोवेरा तो स्किन के लिए वरदान है। इसमें भी एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जिसकी मदद से पिंपल्स को समस्या को दूर किया जा सकता है।

ऐसे करें इस्तेमाल

  • इसके लिए एलोवेरा जेल लें। इसमें चुटकी भर हल्दी पाउडर मिलाएं।
  • अब इस पेस्ट चेहरे पर लगाकर सूखने दें।
  • करीब 15 मिनट बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इन होममेड फेस सीरम का करें इस्तेमाल, चेहरे पर आएगा निखार – India News

3. शहद और दालचीनी फेस पैक

मुंहासों से छुटकारा दिलाने में शहद और दालचीनी भी बेहद असरदार है। शहद आपकी स्किन को मॉयश्चराइज रखने का भी काम करता है।

ऐसे करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में शहद और दालचीनी पाउडर मिक्स करें।
  • इसे चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट रखें।
  • फिर नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।
  • चेहरा चमक उठेगा साथ ही मुंहासे और दाग-धब्बे भी दूर हो जाएंगे।

दुनिया का सबसे पुराना शहर काशी के नाम से मशहूर है बनारस, जाने इतिहास और इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें – India News

Tags:

Breaking India Newsface packHomemade Face PackIndia newslatest india newstoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue