India News (इंडिया न्यूज़), Facial Hair Removal Tips, दिल्ली: कई लड़कियां ऐसी होती है जिन्हें हर महीने पार्लर जाकर अपने चेहरे की क्लीनिंग करनी पड़ती है। यह प्रक्रिया जितनी महंगी होता है। उतनी ही पेनफुल भी और उससे छुटकारा पाने की लिए लड़कियां कई तरह की रेमेडीज की तलाश में रहती है। पर लॉन्ग टर्म फायदा नहीं मिल पाता, चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए थ्रेडिंग, वैक्सीन और बाजार में कई ट्रीटमेंट उपलब्ध है, लेकिन यह सारे ही कुछ ही वक्त के लिए कामगार होते हैं। ऐसे में आज की इस घरेलू नुस्खे में हम आपके बिना दर्द के आसानी से घर में फैसियल हेयर हटाने के तरीकों के बारे में बताएंगे।
स्किन केयर रूटीन में हल्दी काफी उपयोगी होता है। चेहरे से अनचाहे बाहर हटाने के लिए भी आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए हल्दी और दूध को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर उस जगह लगाई जहां से आप बाल हटाना चाहते हैं और जब यह सुख जाए तो उसे रगड़ के हटा दे। बता दे की हल्दी मैं एंटी इंफ्लेमेटरी गपण पाए जाते हैं। जिस वजह से स्किन केयर की चीजों में इसे इस्तेमाल किया जाता है।
बेसन और गुलाब जल को मिलाकर पीस तैयार कर सकते हैं। इस पेस्ट को भी जहां से आप बाहर हटाना चाहते हैं। वहां पर लगे और सूखने के बाद हाथों से रगड़ते हुए हटा दे। आप इसे पूरे चेहरे पर भी लगा सकते हैं। इससे आपके रंग में भी निखार आता है। Facial Hair Removal Tips
अंडे का मास्क तैयार करने के लिए आप एक अंडे को तब तक फटे जब तक इसमें झाग ना आ जाए। एक बार झाग आने के बाद इसे सीधा चेहरे पर लगाना है। सूख जाने पर इसे हटा ले और चेहरा धो ले इससे स्किन टाइट होती है और चेहरे पर मौजूद छोटे-छोटे बाल भी हट जाते हैं।
पपीते का पेस्ट बनाने के लिए एक फाइन पेस्ट को तैयार करना होता है। इसमें चुटकी भर हल्दी भी मिलनी है। तैयार पेस्ट को चेहरे पर मसाज करते हुए लगाए। मसाज करने के बाद चेहरे को 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बाद में पानी से धो ले। पपीता लगाने से बाल कमजोर हो जाते हैं और हल्दी से स्क्रीन की बैक्टीरिया से लड़ने में मदद मिलती है।
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ से पहले प्रयागराज में बड़ा हादसा हो गया…
India News(इंडिया न्यूज),CG News: कोरबा जिले के कुदमुरा रेंज के गीतकुंवरी क्षेत्र में एक दंतैल…
रामबन जिले के राजगढ़ इलाके में एक मुस्लिम परिवार के घर में हिंदू देवी-देवताओं की…
AISSEE 2025 Registration: सैनिक स्कूल क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए धड़ल्ले से…
Shiv Nadar Networth: दिल्ली में सबसे ज्यादा अमीर शख्श का नाम शिव नादर है। जी…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: मंडी शहर में प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम में नेशनल लेवल के…