लाइफस्टाइल एंड फैशन

Facial Hair Removal Tips: इस होम रेमेडी से अनचाहे बालों को करे रिमूव, पेनफुल प्रोसेस से मिलेगी आजादी

India News (इंडिया न्यूज़), Facial Hair Removal Tips, दिल्ली: कई लड़कियां ऐसी होती है जिन्हें हर महीने पार्लर जाकर अपने चेहरे की क्लीनिंग करनी पड़ती है। यह प्रक्रिया जितनी महंगी होता है। उतनी ही पेनफुल भी और उससे छुटकारा पाने की लिए लड़कियां कई तरह की रेमेडीज की तलाश में रहती है। पर लॉन्ग टर्म फायदा नहीं मिल पाता, चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए थ्रेडिंग, वैक्सीन और बाजार में कई ट्रीटमेंट उपलब्ध है, लेकिन यह सारे ही कुछ ही वक्त के लिए कामगार होते हैं। ऐसे में आज की इस घरेलू नुस्खे में हम आपके बिना दर्द के आसानी से घर में फैसियल हेयर हटाने के तरीकों के बारे में बताएंगे।

हल्दी का पेस्ट

स्किन केयर रूटीन में हल्दी काफी उपयोगी होता है। चेहरे से अनचाहे बाहर हटाने के लिए भी आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए हल्दी और दूध को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर उस जगह लगाई जहां से आप बाल हटाना चाहते हैं और जब यह सुख जाए तो उसे रगड़ के हटा दे। बता दे की हल्दी मैं एंटी इंफ्लेमेटरी गपण पाए जाते हैं। जिस वजह से स्किन केयर की चीजों में इसे इस्तेमाल किया जाता है।

हल्दी का पेस्ट

बेसन के साथ गुलाब

बेसन और गुलाब जल को मिलाकर पीस तैयार कर सकते हैं। इस पेस्ट को भी जहां से आप बाहर हटाना चाहते हैं। वहां पर लगे और सूखने के बाद हाथों से रगड़ते हुए हटा दे। आप इसे पूरे चेहरे पर भी लगा सकते हैं। इससे आपके रंग में भी निखार आता है। Facial Hair Removal Tips

Rose with gram flour

अंडे का मास्क

अंडे का मास्क तैयार करने के लिए आप एक अंडे को तब तक फटे जब तक इसमें झाग ना आ जाए। एक बार झाग आने के बाद इसे सीधा चेहरे पर लगाना है। सूख जाने पर इसे हटा ले और चेहरा धो ले इससे स्किन टाइट होती है और चेहरे पर मौजूद छोटे-छोटे बाल भी हट जाते हैं।

egg mask

पपीते और हल्दी का मास्क

पपीते का पेस्ट बनाने के लिए एक फाइन पेस्ट को तैयार करना होता है। इसमें चुटकी भर हल्दी भी मिलनी है। तैयार पेस्ट को चेहरे पर मसाज करते हुए लगाए। मसाज करने के बाद चेहरे को 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बाद में पानी से धो ले। पपीता लगाने से बाल कमजोर हो जाते हैं और हल्दी से स्क्रीन की बैक्टीरिया से लड़ने में मदद मिलती है।

Papaya and turmeric mask

 

ये भी पढ़े:

Simran Singh

सिमरन सिंह मनोरंजन/एस्ट्रो/लाइफस्टाइल/हेल्थ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में पेशेवर हैं, उनके पास एक साल से ज़्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें आकर्षक और लुभावना कंटेंट बनाने के लिए एक बेहतरीन व्यक्ति बनाती है। सिमरन का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा कंटेंट देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि लक्षित दर्शकों को भी आकर्षित करता है। अलग-अलग लेखन शैलियों और प्रारूपों को अपनाने की उनकी क्षमता, साथ ही विवरण पर उनका ध्यान उन्हें इस क्षेत्र में अलग बनाता है। कहानी कहने के लिए सिमरन का जुनून और मनोरंजन की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखता है।

Recent Posts

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

25 minutes ago

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

4 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

8 hours ago