संबंधित खबरें
बुढ़ापे तक रहेगा 'यौन स्टेमिना' भरपूर, जो खा ली ये 5 चीजें…बढ़ती उम्र में शरीर को रखेगा जवां
धरती पर नरक का जीता-जाता चेहरा है ये जेल, जिंदा रहने से ज्यादा मौत की गुहार लगाता है हर कैदी!
रनिंग, स्किपिंग या स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, किस एक्सरसाइज से तेजी से घटता है वजन, क्या होता है सही समय और तरीका?
कैंसर-हार्ट की दिक्कत और ना जानें कितनी बिमारियों का खात्मा कर देती है रम, बस आना चाहिए पीने का सही तरीका!
जकड़ गया है गला और छाती? रसोई में पड़ी ये सस्ती देसी चीज मिनटों में करेगी चमत्कार, जानें सेवन का सही तरीका
कपकपाती ठंड में गर्म दूध के साथ इस चीज का कर लिया सेवन, एक ही झटके में फौलाद जितना मजबूत हो जाएगा शरीर
Fashion Tips: महिलाएं अपने लुक पर बेहद ध्यान देती हैं। ऐसे में वे अधिक आकर्षक बनने के लिए ट्रेंडी आउटफिट्स के साथ ही तरह तरह के एक्सेसरीज भी लेती हैं। इन एक्सेसरीज में की ज्वेलरी भी शामिल है। हार और नेकलेस से लेकर झुमके, अंगूठी, कंगन-चूड़ियों पहन कर महिलाएं अपने लुक को पूरा करती हैं। इन ज्वेलरी और एक्सेसरीज को पहनना तो आसान होता है लेकिन इन्हें संभालकर रखने में थोड़ी झंझट होती है। साथ ही इन्हें एक साथ रखने पर उनका रंग भी फीका पड़ने लगता है और सिर्फ एक बार नेकपीस पहनने पर ही वह पुराने जैसा लगने लग जाता है। तो आइए जानते हैं कुछ आसान से टिप्स जिन्हें अपनाकर अपने ज्वेलरी को आसानी से नया बनाए रख सकते हैं।
हैंगर का उपयोग केवल कपड़े टांगने के लिए ही नहीं होता है इसे आप स्कार्फ, बेल्ट और अपने नेकपीस को रखने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप सिर्फ एक हैंगर में कई सारे नेकपीस को आसानी से टांग कर अलग-अलग कर सकती हैं। इससे न तो नेकपीस आपस में उलझेंगे और न ही इनका रंग जाएगा।
आप अपने नेक पीस को उलझने से बचाने के लिए की होल्डर का भी उपयोग कर सकती हैं। अपने घर पर लगे की होल्डर में अपने कई सारे नेकपीस या चेन को टांग लें। जिससे ये उलझेंगे नहीं और आप आसानी से इन्हें तुरंत निकाल पाएंगे।
अगर आपके घर में पुराने बिजनेस कार्ड या ताश के पत्ते रखे हैं तो इससे आप नेकलेस को व्यवस्थित कर सकती हैं। नया नेकलेस खरीदते टाअम जिस तरह से वह पैक आता है, उसी तरह कार्ड्स में भी दो छोटे कट बनाकर उसमें अपने नेकलेस को टांग सकते हैं। उसके आप बिजनेस कार्ड वाले नेकलेस को अपने ज्वेलरी बाक्स में रख सकती हैं।
अपने नेकपीस को उलझने से बचाने के लिए उसे ज्वैलरी बॉक्स की तरह ही कहीं बंद करके रखना चाहते हैं तो एक जिप बैग ले लें। कागज,नैपकिन या पेपर टॉवल में अपने हार या चेन को लपेटकर उस बैग में रखें। अब इस जिप बैग को आप अपने ज्वेलरी बाक्स में भी स्टोर कर सकते हैं।
Also Read: ‘मैं जानवर हूं, गधा हूं, बंदर हूं….’, पुलिस पर भड़कते हुए बोले सपा विधायक इरफान सोलंकी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.