India News ( इंडिया न्यूज़ ) Gardening Tips: आमतौर पर कई लोगों को पेड़, पौधे और फूलों से काफी लगाव होता है। जिसके चलते कुछ लोगों को गार्डनिंग करना बहुत पसंद भी होता हैं। हालांकि, मनचाही गार्डनिंग करने के लिए काफी जगह की जरूरत पड़ती है। वहीं घर में गार्डन बनाने के लिए जगह ना होने के कारण लोगों को अपनी ख्वाहिशों के साथ समझौता करना पड़ता है। ऐसे में गार्डनिंग के शौकीन लोग घर में जगह कम होने के बावजूद कुछ आसान तरीकों से बागवानी कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते है कुछ टिप्स।
ये भी पढ़ें –ISRO Space Station: ISRO का पहला ‘स्पेस स्टेशन’ बेहद है खास, भारत का बाहुबली करेगा लॉन्च
कम जगह में ऐसे करें गार्डनिंग
गमलों को कम करें
छत पर या बालकनी में गार्डनिंग करने के लिए ज्यादातर लोग गमले खूब लगते हैं। हालांकि, गमले काफी जगह लगते हैं। जिससे आपका गार्डन जल्दी भर जाता है। ऐसे में आप गमलों के जगह सीमेंट से क्यारी बनवा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सीमेंट की क्यारी जहां जगह कम लेती है। वहीं इसमें आप खूब फूल और सब्जियां भी आसानी से उगा सकते हैं।
घर की जालियों पर लगाएं बेल
बेल वाले फूल या सब्जियों का पौधा लगाते समय इन्हें घर की किसी जाली के पास ही लगाएं। जिससे आप इन पौधों को घर की जालियों पर चढ़ा सकते हैं।
ये भी पढ़ें –Google: केंद्रीय मंत्रियों ने प्ले स्टोर शुल्क भुगतान मुद्दे को लेकर गूगल, ऐप डेवलपर से की मुलाकात, जानिए वजह