संबंधित खबरें
खूनी बवासीर हो चाहे पेट में जकड़ी हुई बादी, या बवासीर में उभरने वाले मस्से अंदर हो या बाहर, 1 हफ्ते में जड़ से खत्म कर देगा ये चमत्कारी उपाय
गर्म पानी से बाल धोने के नुकसान जान, भूलकर भी नहीं करेंगे ये काम
छाती और सीने में जमे बलगम को उखाड़ फेकेगी ये देसी ड्रिंक, मात्र 3 दिनों में गले को देगी ऐसी राहत कि रह जाएंगे दंग
यौन इच्छाओं की कमी को जो कर देती है चुटकियों में दूर कैसे करती है वो दवां काम? यहां देखें इसके फायदे और नुकसान
शरीर को स्लो पोइज़न बन खा जाती है ये काली-पीली सब्जी…अगर आप भी कर रहे है सेवन तो तुरंत दे छोड़
भारत का वो अय्याश राजा जो अपनी ही 365 रानियों संग रात बिताने के लिए करता था ये काम, जिसकी बुझी लालटेन उसी का…?
इंडिया न्यूज़, Personality : प्रतिदिन हम हर तरह के लोगों से मिलते है और उनसे हाथ मिलाते हैं। पहली मुलाकात में किसी के बारे में जान लेना बहुत ही मुश्किल होता है। यह सभी जानते है की हाथ मिलाने से किसी का अभिवादन किया जाता है। लेकिन किसी के हाथ मिलाने के तरीके से भी व्यक्ति का स्वभाव जाना जा सकता है।
हर व्यक्ति का हाथ मिलाने का तरीका अलग होता है। इससे हाथ मिलाने का अंदाज और व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ पता चलता है। जो व्यक्ति मजबूती से हाथ मिलाता है उतने ही उनके दिल मजबूत होते हैं l हाथों की मजबूत पकड़ का मतलब है कि व्यक्ति का हृदय मजबूत है और उसका कामकाज भी बेहतर है।
अगर आप से हाथ मिलाने वाले व्यक्ति ने लापरवाही से आपसे हाथ मिलाया है। तो वह व्यक्ति स्वभाव से स्वार्थी होगा बहुत ही चालाक और लापरवाह होता है। उस व्यक्ति को आपकी बातों में कोई दिलचस्पी नहीं होती। ऐसे व्यक्ति बात पर संदेह करते हैं, सामने खड़े व्यक्ति को छोटा समझते है। ऐसे व्यक्तित्व के व्यक्ति घमंडी होते हैं तथा खुद को ज्यादा अकलमंद समझते हैं। स्वभाव से जिद्दी तथा तानाशाह होते हैं। ऐसे व्यक्ति सिर्फ अपना मतलब साधने के लिए दूसरों से संबंध रखते है।
अपने भी बहुत लोग ऐसे देखें होंगे और आपको मजबूती से हाथ मिलाने लोग जो सामने वाले व्यक्ति के साथ मजबूती से हाथ मिलाते हैं, वे लोग उन्हें अपने समान समझते हैं। वह सामने वाले व्यक्ति को बहुत ज्यादा सम्मान देते है और वह बहुत खुश होते है। आप उन पर विश्वास कर सकते हैं। नए लोग ईमानदार होने के साथ-साथ आपकी गरिमा का भी ध्यान रखते हैं।
ऐसे बहुत लोग होते है जो हाथ मिलाकर हाथो को कुछ देर तक हिलाते है। ऐसे व्यक्ति थोड़ा सुस्त होते हैं ये लोग अपने में खोये रहने वाले होते है। ये लोग बहुत ही साफ़ दिल के होते है और दूसरों के दुःख दर्द की इन्हें काफी परवाह रहती है। ये लोग किसी को धोखा देने की सोच भी नहीं सकते। ये लोग सेंसिटिव और सच्चे इंसान होते है। ये लोग बहुत जल्दी दूसरों की बातों में आ जाते है।
अपने देखा ही होगा बहुत ऐसे लोग होते है, जो बहुत देर तक हाथ पकड़कर रखते हैं। वे या तो बिल्कुल खाली होते हैं या दूसरे व्यक्ति पर अपने अधिकार का दावा करते हैं। ऐसे लोग विश्वसनीय नहीं कहे जा सकते हैं और उन लोगों के मन में कुछ चल रहा होता है। जिसे ये जाहिर नहीं करते है।
जब भी हम किसी अंजान व्यक्ति से मिलते है और हाथ मिलाकर ही उनका स्वागत करने की परंपरा है और यह परम्परा पीछे से चलती आ रही है और यह आम बात हो गई है। बिना हाथ मिलाए वार्तालाप का सिलसिला तक शुरू नहीं होता। खैर ये सब तो सही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके हाथ मिलाने का तरीका भी आपके बारे में बहुत कुछ कहता है।
जब भी आप अन्य लोगों के साथ किस तरह से हाथ मिलाते हैं। आपके व्यक्तित्व का पता चलता है। सामने वाला आपके हाथ मिलाने का ढंग देखता है। अगर यह कहा जाए कि यही तरीका आपके व्यक्तित्व का आइना है।
जब भी आप हाथ मिलाने लगते है और आप अन्य लोगों का कितना सम्मान करते हैं या आपके भीतर आत्मविश्वास किस सीमा तक है। इस तरह से यह सब एक बार आपके हाथ मिलाते ही पता चल जाता है। इतना ही नहीं, सामने वाले व्यक्ति को लेकर आपकी मानसिकता क्या है यह भी आपके हाथ मिलाने से जाहिर हो जाती है।
यह भी अपने देखा होगा की आपको बहुत ऐसे लोग मिलते होंगे। जो सामने वाले व्यक्ति से हाथ मिलाते समय अगर आप अपना एक हाथ पीछे की ओर रखते हैं। इससे पता चलता है कि आपके भीतर आत्मविश्वास की बहुत कमी है। इसके अलावा आपका यह अंदाज आपके ना घुलने-मिलने वाले स्वभाव का पता चलता है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : फिटनेस पर ध्यान नहीं दें पा रहे है तो वजन को कम करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.