Happy New Year 2023: आज से नए साल की शुरुआत हो चुकी है। पूरी दुनिया में नए साल का जश्न धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। कोविड की वजह से बीते दो सालों से नए साल के जश्न का इंतजार कर रहे लोगों ने 2023 की शुरुआत बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ की है। इसके लिए उन्होनें कई सारी योजनाएं भी बनाई, बहुत सारे लोगों ने 31 दिसंबर की रात को ही पार्टी कर ली तो कुछ आज 1 जनवरी 2023 को जश्न मनाएंगे। अगर आप भी 1 तारिख के लिए कुछ ऐसा ही प्लान कर रहे हैं तो कुछ विशेष बातों का जरूर ध्यान रखें।
आपको बता दें कि अगर आप 1 जनवरी को घूमने का सोच रहे हैं तो ज़रा सावधान हो जाएं। क्योंकि 1 जनवरी को आमतौर पर भीड़-भाड़ बढ़ जाती है और कई बार तो हद से ज्यादा लोग एक जगह पर एकत्र हो जाते हैं। जो किसी भी हादसे की वजह बन सकती है। इसलिए आप किसी ऐसी जगह जाने से बचें, जहां बहुत अधिक भीड़ रहती हो।
नववर्ष के मौके पर मौसम में सर्दी बहुत अधिक हो जाती है। ऐसे में अगर आप कहीं भी घूमने के लिए निकल रहे हैं तो सर्दी को ध्यान में रखते हुए ही निकलें। ऊनी कपड़े, टोपी और अन्य जरूरी कपड़े साथ लेकर जाएं ताकि सर्दी लगने से खुद को बचा सकें।
कई देशों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के मामले भारत के लिए चिंता का विषय बन गया है। भले ही भारत में कोरोना के मामले अभी कम हो लेकिन ये खत्म नहीं हुआ हैं। इसलिए अगर आप कहीं भी बाहर जाएं तो संक्रमण से बचाव के तरीकों को जरूर अपनाएं। दूसरों से दूरी, मास्क, सैनिटाइजर आदि का उपयोग जरूर करें।
Also Read: कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई लोगों की चिंता, बीते 24 घंटे में सामने आए इतने केस
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.