होम / Holi 2023: होली पर स्टाइलिश दिखने के लिए करें न्यूड मेकअप, इन खास टिप्स को करें फॉलो

Holi 2023: होली पर स्टाइलिश दिखने के लिए करें न्यूड मेकअप, इन खास टिप्स को करें फॉलो

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : March 6, 2023, 10:23 pm IST

Holi 2023: होली का त्योहार फाल्गुन पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल होली 8 मार्च बुधवार को खेली जाएगी। होली को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहता है। होली के पर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। आज के समय में लोग होली पार्टी में भी बेहद स्टाइलिश दिखना पसंद करते हैं। तो इस होली स्टाइलिश औऱ खूबसूरत दिखने के लिए आप न्यूड मेकअप कर सकती हैं। मगर न्यूड टोन मेकअप करने के लिए कुछ बातों का खास ध्यान रखना भी जरूरी होता है। ताकि कम मेकअप में भी आप खूबसूरत दिखें। तो आइए जानते हैं इस बार होली पर आप किस तरह से न्यूड मेकअप करके गॉर्जियस दिख सकती हैं।

आईशैडो-लिपस्टिक का रखें ध्यान

होली के दिन न्यूड मेकअप करने के लिए आप अपने स्किन टोन का ध्यान रखकर ही आईशैडो और लिपस्टिक लगाएं। न्यूड टोन के लिए ब्राउन शेड के आईशैडो और पिंक शेड की लिपस्टिक बेहद खूबसूरत लगती है।

होलिका दहन पर ऐसे करें मेकअप

अगर आप रात में होलिका दहन के समय न्यूड टोन मेकअप करने की सोच रही हैं तोआईशैडो के साथ हल्का सा शिमर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा करने से अलाव और रात की लाइटिंग में आपकी आंखें उभरी हुई नजर आएंगी। ब्राउन शेड को अपनी स्किन टोन से मैच करे आईशैडो के साथ शिमर लगाएं। इसके अलावा आप लिपस्टिक को ग्लॉसी या मैट अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं।

होली पार्टी के लिए ऐसे हों तैयार

होली पार्टी में स्टाइलिश दिखने के लिए और अपने न्यूड टोन मेकअप को खास बनाने के लिए विंग्ड आईलाइनर भी लगा सकती हैं। ऐसा करने से ये आपकी आंखों को उभारेगा। इसके साथ ही चिकबोंस पर केवल हाईलाइटर लगाकर नेचुरल खूबसूरत दिख सकती हैं।

Also Read: Holika Dahan 2023: होलिका दहन की राख से करें ये खास उपाय, नकारात्मक शक्तियां रहेंगी दूर

Also Read: Holika Dahan 2023: क्या होलिका दहन पर होगा भद्रा का साया? जानें सही मुहूर्त

Also Read: Holi 2023: होली खेलने के बाद ऑफिस जाने की है टेंशन?, तो इन तरीकों से हटाए चेहरे का रंग

Also Read: पीएम मोदी ने प्रचंड गर्मी की आशंका को देखते हुए की बैठक, हाई लेवल मीटिंग में दिए ये निर्देश

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.