इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Home Beauty Care With Lal Chandan: सर्दी हो चाहे गर्मी हर महिला की चाह होती है कि वह सुंदर दिखे। सुंदर दिखने की चाह में महिलाएं न जाने कितने तरह के घरेलु नुस्खों से लेकर बाजार में बिकने वाले प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर लेती हैं। आज हम आपको चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए एक चंदन के बारे में बताएंगे जो आपको सुंदर बनाने में मदद करेगा। तो चलिए जानते हैं वो कौन सा चंदन है।
बता दें कि पूजा के दौरान इस्तेमाल होने वाला चंदन त्वचा के लिए भी गुणकारी माना जाता है। चंदन का इस्तेमाल ब्यूटी केयर में बहुत किया जाता है। लाल चंदन को उसके रंग की वजह से रक्त चंदन कहा जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम टेरोकार्पस सैन्टनस है। रक्त चंदन का इस्तेमाल कॉस्मेटिक्स प्रोडक्शन में किया जाता है। इस पाउडर का इस्तेमाल अलग-अलग स्किन प्रॉब्लम्स में राहत दिलाता है। चेहरे के दाग, बेजान त्वचा और कील-मुहांसों को कम करता है।
स्किन ड्राईनेस की वजह से त्वचा पर खुश्की, जलन व लाली जैसी समस्याएं भी होती हैं। इन सभी को दूर करने के लिए लाल चंदन असरदार साबित होता है। इन सभी परेशानी में लाल चंदन के पाउडर में कपूर पीसकर मिलाएं और इसका लेप तैयार करें। इसे हफ्ते में दो बार चेहरे पर लगाएं। आप चेहरे की त्वचा में सुधार महसूस करेंगी।
बढ़ती उम्र का एक लक्षण स्किन पर पिगमेंटेशन भी होता है। लाल चंदन इसे दूर करने में मदद करता है। रक्त चंदन के पावडर में थोड़ा का कच्चा दूध मिलाकर लेप बना लें और थोड़े-थोड़े समय के बाद इसे चेहरे पर लगाएं, फायदा मिलेगा।
लाल चंदन में कई ऐसे गुणकारी तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन को पोषण देकर उसकी रंगत निखारने का काम करते हैं। इसका नियमित इस्तेमाल त्वचा की रंगत निखारते हुए मुलायम बनाने का काम करता है।
READ ALSO : Tips of Avoid Panic : घबराहट से निजात पाने के उपाय साथ ही रखे सावधानियां
READ ALSO : How To Protect To Omicron : नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से खुद की रक्षा कैसे करे
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.