संबंधित खबरें
पुरुषों में बन रहे बड़े से बड़े गुप्त रोग को चुटकियों में ठीक कर देती है ये देसी चीज, सोने से पहले इस तरह करें सेवन कभी नहीं होगा रोग
पुरुषों का सीना बताता है उनके छिपे हुए ऐसे-ऐसे राज…इस सच को छिपाने के लिए हमेशा रहते है अंदर ही अंदर परेशान
क्यों रात में सबसे ज्यादा उठती है खांसी? डॉक्टर ने बताया इसका सबसे बड़ा कारण, इन तरीकों से लेटें और पाएं चेन की नींद
सुबह उठते ही गर्म पानी के साथ इस तरह गुड़ का सेवन कर देगा आपकी अनगिनत बिमारियों का नाश, बस आना चाहिए खाने का सही तरीका
नग्न होकर मनाते हैं इस देश के लोग अपना क्रिसमस…अनोखा है इस देश का Culture, जानें खाने से लेकर कैसा होता है पार्टी का स्टाइल?
मौत से हर पहले इंसान के मुंह से निकलते हैं ये शब्द, 'धरती के भगवानों' ने किया खौफनाक खुलासा, ऐसी होती है आखिरी सांस
इंडिया न्यूज़, Home Remedies For Foot Blisters : पैरों में छाले होना एक आम समस्या है जो किसी को भी हो सकती है। कई ज्यादा देर नंगे पैर चलने या फिर नए और टाइट जूते पहनने के कारण पैरों में छाले पड़ जाते हैं। इसके अलावा अत्यधिक चलने या फिरने व गलत साइज के जुते पहनने से होता है। सामान्य तौर पर पैरों की त्वचा में अधिक नमी होने से छाले आ सकते है। पैरों में छाले की समस्या अत्यधिक गंभीर नहीं होती है, इसलिए घरेलू की मदद से ठीक किया जा सकता है। बहुत से पैरो के छाले को नजरअंदाज कर देते है जो की सही नहीं होता है। पैरों के छाले में अत्यधिक दर्द व सूजन आने पर डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। पैरों के छाले को ठीक करने के घरेलू उपचार बहुत ही फायदेमंद होंगे।
पैरों में छाले होने के कई कारण हो सकते है। इसके अलावा पैरों में छाले आने से दर्द और सूजन की समस्या होती है और ठीक से चल भी नहीं पाते हैं।
जब भी पैरों के छाले होते है तो ठीक करने में नमक बहुत उपयोगी होता है। यह पैरों के छाले के साथ सूजन, दर्द को कम करता है क्योंकि नमक में हीलिंग गुण होता है। घरेलु उपचार के लिए बर्फ के टुकड़े में नमक मिला ले और पानी पिघलने पर सूती कपडे से भिगोकर फफोले व छाले वाली जगह पर 10 मिनट तक रखे। इस उपचार को दिन में दो से तीन बार कर सकते है।
ग्रीन टी का उपयोग बहुत से स्वास्थ्य संबंधित समस्या के लिए किया जाता है। इसमें अच्छी मात्रा में औषधीय गुण है जो पैरों के छाले के उपचार में बहुत फायदेमंद होता है। इसके अलावा पैरों के सूजन, दर्द व लालिमा को कम करता है। ग्रीन टी का उपयोग करने के लिए गर्म पानी में एक ग्रीन बैग डुबाए और बेकिंग सोडा मिला ले। जब पानी ठंडा हो जाएं तो टी बैग को फफोले पर रख दे।
एलोवेरा में बहुत से औषधीय गुण यानि एंटी-इंफेलेमेंट्री और एंटी-बैक्टीरियल मौजूद है जो पैरों के छालो को ठीक करने में मदद बहुत करता है। एलोवेरा छाले की गर्मी को कम करती है साथ ही सूजन को कम करता है। अगर पैरों में छाले पड़ गए है तो एलोवेरा का उपयोग जरूर करें। यह भी बहुत फायदेमंद होता है।
अरंडी तेल का उपयोग त्वचा से संबंधित समस्या के लिए किया जाता है। इसमें बहुत से औषधीय गुण मौजूद है जो पैरों के छालो को ठीक करने के लिए भी बहुत फायदेमंद होता हैं। पैरों के छाले होने पर सूजन, दर्द व खुजली को कम करने में यह तेल फायदेमंद होता है। इस तेल का उपयोग रात को सोने से पहले करना फायदेमंद होता है।
त्वचा की सामान्य समस्या के उपचार में पेट्रोलियम जेल उपयोगी माना जाता है। फटे होठों और पैरों के छालो के इलाज में पेट्रोलियम जेल फायदेमंद होता है। इसका उपयोग करने के लिए रात को सोने से पहले प्रभावित जगह पर पेट्रोलियम जेली लगा ले। यह त्वचा में नमी बनाये रखता है साथ ही दर्द व सूजन को कम करता है। इस को तब तक करे जब तक छाले ठीक न हो जाएं।
सेब के सिरके में जीवाणुरोधक व एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद है जो पैरों के छालो को ठीक करने में मदद करता है। इसके अलावा फफोले व सूजन को कम करने में मदद करता है। यदि पैरों में छाले पड़ते है तो सेब के सिरके का उपयोग कर सकते है। इसके लिए एक कटोरी में सेब का सिरका ले और रुई की मदद से फफोले पर आराम से थपथपाएं। ऐसा करने से दर्द व सूजन कम होने लगता है।
जब भी आपके पैरों में छाले होते है तो आप गर्म करके सरसों का तेल लगा सकते है। इससे छाले जल्दी ठीक हो जायेंगे। यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा।
निष्कर्ष : पैरों के छाले को ठीक करने के घरेलू उपचार बहुत ही फायदेमंद होंगे।
Disclaimer : आप इन उपचार को भी करें। इन उपचार पर ही आधारित न रहें। पैरों के छाले में अत्यधिक दर्द व सूजन आने पर डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.