India News (इंडिया न्यूज़), Homemade Toner: स्किन केयर में टोनर भी एक जरूरी स्टेप है, जिसका इस्तेमाल आज काफी ट्रेंड में भी है। बता दें कि मार्केट में इसके ढेरों ऑप्शन्स मौजूद हैं, लेकिन ये अक्सर महंगे होते है, जिन्हें अफोर्ड कर पाना सभी के लिए मुमकिन नहीं होता है। अगर आप भी इस दिक्कत से परेशान हैं, तो यहां घर पर ही शानदार टोनर तैयार करने के बारे में जानें।

कैसे बनाएं टोनर?

1. घर पर टोनर बनाने के लिए आपको चाहिए थोड़ा गुलाब जल और एलोवेरा जेल।

2. इसके लिए सबसे पहले एक बाउल में फ्रेश एलोवेरा जेल निकाल लें और इसमें इसका दोगुना गुलाब जल डाल दें।

3. इन दोनों चीजों को मिक्स करके एक स्प्रे बॉटल में भर लें और इसे फ्रिज में रख दें।

Homemade Face Serum: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर इस तरीके से तैयार करें विटामिन सी सीरम -Indianews – India News

बता दें, दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करने से चेहरे पर काफी फायदे देखने को मिलते हैं। एक ओर एलोवेरा जहां एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, तो वहीं दूसरी तरफ गुलाब जल चेहरे के पोर्स के लिए काफी बढ़िया होता है। इसके इस्तेमाल से स्किन डीप क्लीन हो जाती है और कूलिंग इफेक्ट देखने को मिलता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

Face Packs: ग्लास स्किन के लिए चावल के आटे से इन तरीको से बनाएं फेस पैक्स, त्वचा को मिलेंगे ये फायदे -Indianews – India News

  • टोनर इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि इसे कॉटन पैड या रूई से नहीं बल्कि स्प्रे बॉटल की मदद से लगाएं।
  • इसके बाद स्किन को थपकी दें और इसके बाद मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।
  • इससे त्वचा की नमी लॉक हो जाती है और स्किन हाइड्रेट रहती है।