संबंधित खबरें
पुरुषों में बन रहे बड़े से बड़े गुप्त रोग को चुटकियों में ठीक कर देती है ये देसी चीज, सोने से पहले इस तरह करें सेवन कभी नहीं होगा रोग
पुरुषों का सीना बताता है उनके छिपे हुए ऐसे-ऐसे राज…इस सच को छिपाने के लिए हमेशा रहते है अंदर ही अंदर परेशान
क्यों रात में सबसे ज्यादा उठती है खांसी? डॉक्टर ने बताया इसका सबसे बड़ा कारण, इन तरीकों से लेटें और पाएं चेन की नींद
सुबह उठते ही गर्म पानी के साथ इस तरह गुड़ का सेवन कर देगा आपकी अनगिनत बिमारियों का नाश, बस आना चाहिए खाने का सही तरीका
नग्न होकर मनाते हैं इस देश के लोग अपना क्रिसमस…अनोखा है इस देश का Culture, जानें खाने से लेकर कैसा होता है पार्टी का स्टाइल?
मौत से हर पहले इंसान के मुंह से निकलते हैं ये शब्द, 'धरती के भगवानों' ने किया खौफनाक खुलासा, ऐसी होती है आखिरी सांस
India News (इंडिया न्यूज), Hot Water Tank: देश में सर्दियों का मौसम दस्तक दे चुका है। सुबह-शाम ठंड पड़ रही है, जो बता रही है कि कड़ाके की सर्दियां आ चुकी हैं। वैसे तो कई मामलों में सर्दियों का मौसम गर्मियों से काफी बेहतर होता है। परंतु इस दौरान ठंडे पानी का आतंक किसी काले पानी की सजा से कम नहीं होता। अब नहाने के लिए बेशक लोग आजकल रॉड, गीजर जैसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन घर के बाकी कामों के लिए बर्फीले पानी में हाथ डालना पड़ता है। हालांकि कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स जरूर हैं जिनकी मदद से सर्दियों के चरम पर भी आपकी टंकी का पानी गर्म रहेगा। तो चलिए जानते हैं इन दिलचस्प हैक्स के बारे में।
बता दें कि, अगर आप सर्दियों के मौसम में भी टैंक के पानी को गर्म रखना चाहते हैं तो यह तरकीब भी काफी काम की साबित हो सकती है। इसके लिए आपको बस अपने टैंक को डार्क कलर से रंगना होगा। दरअसल, डार्क कलर में यह खूबी होती है कि यह गर्मी को जल्दी सोख लेता है। ऐसे में सर्दियों के मौसम में जब पानी की टंकी का रंग डार्क होगा तो सूरज निकलते ही यह गर्मी को सोख लेगा और टैंक के अंदर के पानी को गर्म रखेगा।
साथ ही सर्दियों के मौसम में अपने टैंक के पानी को बिना वॉटर हीटर या गीजर के गर्म रखने के लिए आप इंसुलेशन प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बाजार में फाइबरग्लास या फोम रबर जैसे कई ऐसे प्रोडक्ट उपलब्ध हैं जो बाहर के तापमान का असर अंदर की चीजों पर नहीं पड़ने देते। सर्दियों के मौसम में इन चीजों से टैंक को ढकने से चाहे बाहर का तापमान कितना भी गिर जाए, टैंक के अंदर का पानी एक जैसा ही रहेगा।
बता दें कि, सर्दियों के मौसम में टैंक के पानी को गर्म रखने के लिए आप थर्मोकोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल थर्मोकोल को एक बहुत ही अच्छे इंसुलेटर के रूप में जाना जाता है। इसके इस्तेमाल से पानी की टंकी को आसानी से इंसुलेट किया जा सकता है। इसके लिए आपको थर्मोकोल शीट की जरूरत होगी, जो किसी भी स्टेशनरी की दुकान पर आसानी से मिल जाती है। बस इन थर्मोकोल शीट की मदद से अपनी टंकी को अच्छे से ढक दें और टेप की मदद से चिपका दें। पानी की टंकी के ढक्कन को भी थर्मोकोल से ढक दें। इससे बाहर से आने वाली ठंडी हवाएं टंकी के पानी को ठंडा नहीं कर पाएंगी।
वहीं पानी की टंकी की स्थिति भी पानी के ठंडे या गर्म होने को प्रभावित करती है। अगर पानी की टंकी को ऐसी जगह रखा जाए जहां सूरज की रोशनी न पहुंचती हो, तो इसका पानी जल्दी ठंडा हो जाएगा। अगर आप चाहते हैं कि सर्दियों के मौसम में टंकी का पानी गर्म रहे, तो टंकी को ऐसी जगह शिफ्ट करें जहां दिनभर आसानी से सूरज की रोशनी मिल सके।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.