संबंधित खबरें
टीवी की इस हसिना का फिट रहने के पिछे का ये है राज, बिना चीनी और शहद मिठे का ऐसे उठाती हैं आनंद!
सैकड़ों कीड़ों की जान लेकर बनती है ये लाखों में मिलने वाली साड़ी, तैयार होने की प्रक्रिया जान मचल जाएगा जी!
क्या आपकी भी नाक का मांस गया है बढ़? सर्दी आते ही इस समस्या से जुंझ रहे है आप भी, करें ये काम 10 दिन में ठीक हो जाएगी बढ़ी हुई हड्डी
नसों में बढ़ाना है खून, पीरियड्स का फ्लो करना है ठीक…10 रुपए बंच में मिलने वाली ये चीज शरीर के लिए नहीं है किसी रामबाण से कम, ब्लड प्रेशर भी करती है कंट्रोल
50 की उम्र में भी 25 लगती हैं बॉलीबुड की ये हसीना, जानें कैसे मैंटेन करती हैं फिगर?
शरीर को सर्द हवाओं में ऐसे रखें गर्म, अगर कर लिया इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल, ठिठुरन भाग जाएगी कोसो दूर
India News (इंडिया न्यूज़), Facial Side Effects: किसी भी फेशियल का मुख्य उद्देश्य चेहरे के स्किन की डीप क्लीनिंग, डेड बॉडी सेल को निकालना, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाना, स्किन स्मूद बनाना और एक अच्छा ग्लो बरकरार रखना ही होता है। बता दें कि इससे चेहरा हाइड्रेटेड रहता है और स्किन टेक्सचर में सुधार आता है। फेशियल से स्किन का सेलुलर टर्नओवर बढ़ता है और एजिंग की प्रक्रिया धीमी होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतने सारे फायदों से भरपूर फेशियल के कुछ नुकसान या साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। तो यहां जानें फेशियल के साइड इफेक्ट्स।
कुछ लोगों की स्किन अधिक सेंसिटिव होती है, जिसके कारण फेशियल के बाद रेडनेस,खुजली या जलन महसूस हो सकती है।
जहां स्किन को एक्सफोलिएट करना अच्छी बात है, वहीं इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है कि आवश्यकता से अधिक एक्सफोलिएशन स्किन के नेचुरल ऑयल को खींच लेता है और स्किन पर रेडनेस, सेंसिटिविटी और खुजली भी हो सकती है।
जल्दी जल्दी फेशियल करवाने से स्किन केमिकल पील या अन्य केमिकल ट्रीटमेंट के संपर्क में अधिक आती है, जिससे स्किन में ड्राइनेस हो सकती है।
सही तरीके या तकनीक से फेशियल न करवाने से स्किन डैमेज हो सकती है। अधिक प्रेशर लगा कर फेशियल करने से स्किन में चोट लग सकती है या फिर कोई निशान पड़ सकता है।
फेशियल करवा कर अगर धूप की रोशनी में निकल गए तो ये ड्राई स्किन को और भी खराब करता है।
जब स्किन को फेशियल सूट नहीं करता है, तो ये ब्लॉची और लाल हो जाती है और स्किन में ब्रेकआउट हो जाते हैं, जहां से बैक्टीरिया आसानी से प्रवेश कर सकता है।
फेशियल के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली कई चीजें होती हैं जैसे क्लींजर, एक्सफोलिएशन, मॉइश्चराइजर आदि। इनमें मौजूद किसी भी केमिकल से अगर एलर्जी हुई, तो ये फेशियल आपके लिए साइड इफेक्ट के अलावा कुछ नहीं लाएगा। इसलिए फेशियल का टाइप, इसमें इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट पर लिखे इंग्रेडिएंट जरूर पढ़ें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.