संबंधित खबरें
कुछ घंटों में ही छाती में जमे कफ को जड़ से खींच के निकाल देगा ये जादुई नुस्खा, आती हुई सर्दियों में नहीं है किसी रामबाण से कम?
अगर 14 दिनों के लिए छोड़ दी चीनी, फिर बदलाव देख खुद ही बना लेंगे दूरी, ऐसे हैं फायदे कि खाने से पहले सौ बार सोचेंगे आप!
अगर रात में सोते समय चबा ली ये एक चीज, ऐसा दिखेगा असर की आप भी ये नुस्खा अपनाए बिना रोके नही रोक पाएंगे खुद को!
ठंड को 8 बार पटक देती है ये पीली सी दिखने वाली देसी चीज, जानें खाने का सही तरीका?
इस पीली तरल चीज की एक चम्मच भी गठिया के दर्द को कर देगी चुटकियों में खत्म…सांस फूलना, पुरानी खांसी आदि 80 रोगों का एक इलाज है ये उपाय?
मात्र 7 दिनों में यूपी की इस लड़की ने घटाया 71 किलों से सीधा 52 किलो, जानें क्या लगाया ऐसा तिकड़म?
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, How to sleep fast): आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद के लिए समय निकालना मुश्किल हो गया है. ऑफिस के काम में हम इतने व्यस्त हो गए है कि अपने लिए थोड़ा सा वक्त ही नहीं निकाल पाते हैं. जबकि हम जानते हैं कि ‘जल्दी सो जाना और जल्दी उठना’ हेल्दी रहने के लिए कितना जरूरी होता है.
फिर भी हम चाह कर भी जल्दी सो नहीं पाते हैं, वजह चाहे कुछ भी हो, सोशल मीडिया, रात भर जाग के पढ़ाई करना या किसी प्रोजेक्ट पर काम करना.
तो चलिए आज इस लेख में जानते हैं कि क्यों रात को नींद नहीं आती है जिसे आप रात भर करवटें बदलते रहते हैं और फिर अगली सुबह आपका सिर भारी रहता है.
दरअसल नींद न आने का मुख्य कारण आपका लाइफस्टाइल और खान-पान हैं. क्योंकि हमारे खान-पान की वजह से भी हमारी नींद इफेक्ट होती है.
कई लोगों रात को सोने से पहले आदत होती है चाय या कॉफी पीने की, जिसको पीने के बाद नींद नहीं आती है इसलिए अच्छी नींद के लिए सोने से पहले कॉफी या चाय नहीं पीना चाहिए.
अच्छी नींद के लिए रोज रात में सोने से पहले गुनगुने पानी में पैरों को 10 मिनट तक डालकर रखें, इससे आप रिलेक्स महसूस करेंगे और सोते समय गर्म दूध का सेवन करें.
साथ ही रोजाना कोशिश करें 8 से 9 घंटे की नींद लेने की इसके लिए रात को सोने के 1 घंटे पहले मोबाइल,लैपटॉप से थोड़ी दूरी बना ले.
अच्छी नींद तभी आ सकती है, जब आप सुकून से सोए. और सुकून से सोने के लिए आपके बेडरूम को साफ़ होना बहुत जरूरी है. क्योंकि अगर सोने का कमरा साफ़ होगा तो मन शांत रहेगा और नींद आसानी से आएगी.
गहरी नींद के लिए बेडरूम में हल्का इंस्ट्रयूमेंटल म्यूजिक भी चला सकते हैं जिससे माइंड रिलैक्स होगा और नींद जल्दी आएगी.
Also Read: बिना जिम जाए फिट होने के लिए, वीकेंड पर करें ये एक्सरसाइज
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.