India News(इंडिया न्यूज),SHRI RAMAYANA YATRA: लोगों ने गर्मी की छुट्टियों की प्लानिंग अभी से ही शुरू कर दी होगी। ट्रेन या फ्लाइट बुकिंग, होटल बुकिंग जैसी कई चीजें पहले से करनी पड़ती हैं। ऐसे लोगों के लिए भारतीय रेलवे एक खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें ट्रेन में ही फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि ट्रेन अपने आप में एक चलती-फिरती फाइव स्टार होटल है। यह ट्रेन आपको भगवान राम से जुड़े स्थानों के दर्शन कराएगी।
गर्मी की छुट्टियों के लिए आईआरसीटीसी एसी डीलक्स ट्रेनें चलाने जा रहा है। इसमें कोचों की तीन श्रेणियां होंगी- एसी फर्स्ट कूप, एसी फर्स्ट, एसी सेकेंड और एसी थर्ड। जिससे हर वर्ग के लोग यात्रा कर सकेंगे। यह ट्रेन 7 जून को चलेगी। पूरी यात्रा 17 रात और 18 दिन की होगी। इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री देश के 14 शहरों की यात्रा और 39 धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से चलेगी।
रेल मंत्रालय के मुताबिक श्री रामायण यात्रा ट्रेन अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, भद्राचल और नागपुर होते हुए दिल्ली लौटेगी। इसमें यात्री भगवान राम से जुड़े स्थानों के दर्शन कर सकेंगे।
श्री रामायण यात्रा ट्रेन में चढ़ने और उतरने के लिए कई विकल्प होंगे। इसका मतलब है कि यात्री अपनी सुविधा के अनुसार निकटतम स्टेशन से ट्रेन में चढ़ और उतर सकते हैं। दिल्ली के अलावा, कोई भी व्यक्ति गाजियाबाद, अलीगढ, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ स्टेशनों पर ट्रेन पकड़ सकता है और वापसी में झाँसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा और सफदरजंग स्टेशनों पर उतर सकता है।
चारों कैटेगरी का किराया अलग-अलग है। इन्हें सिंगल, डबल और ट्रिपल शेयरिंग के लिए बुक किया जा सकता है। फर्स्ट एसी कूपे 166810 रुपये, फर्स्ट एसी 145745 रुपये, सेकेंड एसी 134710 रुपये, थर्ड एसी 94600 रुपये है। यह किराया 33 प्रतिशत छूट के बाद है।
यह भी पढ़ेंः- Lok Sabha Election: टिकट नहीं मिलने पर 22 नेताओं ने छोड़ी चिराग की पार्टी, जानिए किसने क्या कहा
India News (इंडिया न्यूज), MP DGP Kailash Makwana: मध्य प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कैलाश…
Lucky Thing Keep In Your Purse: पर्स में गौमती चक्र या अन्य शुभ वस्तुएं रखने से…
Shia vs Sunni Violence: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम के बागान बाजार में शिया…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इस समय ठंड का असर…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: दिल्ली में इन दिनों मौसम का मिजाज काफी बदलता…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की प्रसिद्ध पर्यटन…