ADVERTISEMENT
होम / लाइफस्टाइल एंड फैशन / Anant-Radhika के रिसेप्शन में दिखा Isha का 3डी लहंगा लुक, सोशल मीडिया पर डिजाइनर की तारीफ

Anant-Radhika के रिसेप्शन में दिखा Isha का 3डी लहंगा लुक, सोशल मीडिया पर डिजाइनर की तारीफ

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : July 16, 2024, 12:13 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Anant-Radhika के रिसेप्शन में दिखा Isha का 3डी लहंगा लुक, सोशल मीडिया पर डिजाइनर की तारीफ

Isha Ambani 3D Lehenga

India News(इंडिया न्यूज), Isha Ambani 3D Lehenga: देश की सबसे महंगी शादी अभी खत्म नहीं हुई है। अभी तो दिल थामकर बैठने कि जरूरत है जी हां ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि ईशा अंबानी रिसेप्शन पार्टी में कुछ ऐसे कुछ ऐसे लुक में दिखीं जिसने सभी को हैरान कर दिया है। लोग ईशा के इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहें हैं। थकेंगे भी कैसे ईशा अपने छोटे भाई की रिसेप्शन पार्टी में इतनी खुबसूरत ही लग रहीं हैं कि सबकी नजरें बस उन पर ही जा टिकी हैं। उनके इस लुक ने सभी को अपना दिवाना बना दिया है।

  • ईशा का 3डी लंहगा लुक
  • इस डिजाइनर की तारीफ

डिजाइनर सब्यसाची के 3डी वाइट लहंगे में आई नजर

दरअसल ईशा अंबानी ने रिसेप्शन पार्टी में देश के सबसे महंगे डिजाइनरों में से एक सब्यसाची मुखर्जी का वाइट लहंगा कैरी किया है जो कि J G Ballard के “द गार्डन ऑफ टाइम्स” से इंसपायर्ड है। इस लहंगे के ऊपर बड़े ही खुबसूरत 3डी फूल लगे हैं जो कि बिल्कुल रियल नजर आ रहें हैं। इन्हें जितनी खुबसूरती से लहंगे पर सजाया गया है ईशा ने उतनी ही खुबसूरती से इस लहंगे को कैरी भी किया है। ईशा के सिल्क के इस लहंगे पर उभरे हुए फूल और पत्तियां बनी हुई हैं साथ ही इस पर लगे 3डी वाइट रोज भी लगे हुए हैं, इन रोज के आस-पास छोटे-छोटे बॉल्स जैसी शेप के गुच्छे भी लगाएं गए हैं, जो कि इस लहंगे पर चार चॉद लगा रहा है और इस लहंगे को 3डी लुक भी दे रहा है। Isha Ambani 3D Lehenga

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ambani Family (@ambani_update)

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने महज 14 साल की उम्र में की थी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत, आज मना रही है अपना 41वां जन्मदिन

खुबसूरत अंदाज में किया कैरी

इस लहंगे को ईशा ने वी नेकलाईन वाली फूल स्लीव चोली के साथ पहना है। इस चोली पर भी छोटे-छोटे फूल और पत्तियां उभरी हुई हैं। ईशा ने इस लहंगे के साथ न्यूड मेकअप कराया है जो कि मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर द्वारा किया गया है। ईशा ने अपने इस लुक को और भी निखारने के लिए बालों को मिडिल पार्टीशन के साथ वेवी कर्ल लुक दिया है।

खुबसूरत लहंगे के साथ ज्वेलरी में लगी अप्सरा ईशा Isha Ambani 3D Lehenga

इस खुबसूरत आउटफीट को ईशा ने पर्ल की ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है। उन्होंने मल्टालेयर वाली पर्ल की एक माला गले में पहनी है इसके साथ ही ईसा ने दो तीन लेयर वाला डायमंड का नेकलेस भी पहना है। इस नेकलेस के साथ मैंचिंग ज्वेलरी, कंगन और मांगटीके ने ईशा के रूप में और भी ज्यादा निखार ला दिया है।

Donald Trump Attack: ट्रंप की सुरक्षा में चूक के बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस पर उठे सवाल, एजेंसी ने लिया ये बड़ा संकल्प

Tags:

celeb coupleIndia newsIndia News LifestlyeindianewsIsha Ambanilatest india newsnews indiaRadhika Merchanttoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT