संबंधित खबरें
इन 5 मसालों की तासीर चूस कर निकाल देती है नसों में फंसा कोलेस्ट्रॉल, हार्ट को कर देती है सुपर हेल्दी
दिन ढलते ही क्यों मुग़ल हरम की रानियां हो उठती थी बेचैन? राजा के आते ही ऐसा क्या होता था जो मिलती थी शांति
सोडा, पानी या कोल्ड ड्रिंक सबसे ज्यादा किसके साथ चढ़ती है शरीर में शराब?
हाथ-पैर या हो तोड़ देने वाला कमर दर्द, कितनी भी हो कमजोरी व थकान, Calcium की कमी को कूट-कूट के भर देगा ये एक देसी उपाय!
कॉफी में अंडा फेट कर पी रहे लोग, टेस्ट ऐसा की स्वर्ग पहुंचा दे, जानें इस रेसिपी की छुपी हुई बातें
शरीर के इस अंग पर तेजी से होता है शराब का सबसे ज्यादा असर, सेकेंडो के हिसाब से बढ़ता है नशा!
India News (इंडिया न्यूज), Jaggery tea: ठंडी के मौसम में लोग शरीर को गर्माहट देने वाली चीजों का सेवन करना पसंद करते हैं। खासकर हम भारतीय चाय के काफी शौकीन होते हैं और दिन में 3 से 4 बार चाय पीते हैं। वहीं कई लोग ठंड के मौसम में गुड़ की चाय बनाकर पीना भी पसंद करते हैं। गुड़ की चाय न सिर्फ ज्यादा स्वादिष्ट लगती है, बल्कि ये चीनी के मुकाबले थोड़ी हेल्दी भी होती है। हेल्थ एक्सपर्ट भी सर्दियों के मौसम में गुड़ को डाइट का हिस्सा बनाने की सलाह देते हैं।
हालांकि कई लोगों की शिकायत होती है कि जब भी वो घर पर गुड़ की चाय बनाने की कोशिश करते हैं तो अक्सर चाय फट जाती है और वो उसे फेंकने को मजबूर हो जाते हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपको गुड़ की चाय बनाने का सही तरीका बता रहे हैं। इस तरह से बनी चाय फटेगी नहीं।
¼ कप कद्दूकस किया हुआ गुड़
2-3 चम्मच चायपत्ती पाउडर
2 कप दूध
6-8 हरी इलायची
8-10 काली मिर्च
1 चम्मच सौंफ और
1 इंच अदरक का टुकड़ा
इसके लिए सबसे पहले गैस पर एक पैन में 2 कप दूध गर्म करने के लिए रख दें।
फिर, 6-8 हरी इलायची, 8-10 काली मिर्च और 1 चम्मच सौंफ को एक साथ पीसकर पाउडर बना लें।
जब दूध में उबाल आ जाए तो इसमें कद्दूकस किया हुआ अदरक डालें और फिर इसे थोड़ा उबलने दें।
इसके बाद दूध में चायपत्ती डालें।
थोड़ी देर बाद पैन में तैयार इलायची, काली मिर्च और सौंफ पाउडर डालें।
चाय को अच्छे से उबलने दें।
जब यह फिर से उबल जाए तो इसमें कद्दूकस किया हुआ गुड़ डालें और चलाएं।
गुड़ डालने के बाद आपको चाय को उबालना है और ऐसा करने से आपकी बिना फटे गुड़ की चाय बनकर तैयार हो जाएगी।
आपको बता दें कि चाय बनाने का यह खास तरीका शेफ संजीव कपूर ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। ऐसे में इस तरह से तैयार की गई चाय का स्वाद आपको जरूर पसंद आने वाला है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.