ADVERTISEMENT
होम / लाइफस्टाइल एंड फैशन / Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर करना हैं वाइफ को इंप्रेस, ट्राई करें इस एक्टर का लुक

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर करना हैं वाइफ को इंप्रेस, ट्राई करें इस एक्टर का लुक

BY: Babli • LAST UPDATED : October 25, 2023, 11:32 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर करना हैं वाइफ को इंप्रेस, ट्राई करें इस एक्टर का लुक

Ritesh Deshmukh

India News (इंडिया न्यूज़), Karwa Chauth 2023, दिल्ली: करवा चौथ 1 नवंबर 2023 को सेलिब्रेट किया जाएगा। ये दिन महिलाओं के लिए काफी खास और शुभ दिन माना जाता हैं। इस दिन सभी सुहागन महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत और सोलह श्रृंगार करती हैं। वहीं दुसरी ओर अगर पति भी इस दिन अपनी पत्नियों को इंप्रेस करना चाहते हैं। और हर बार से कुछ अलग पहनना चाहते हैं तो इस करवाचौथ ट्राई करें ये 5 अलग तरह के कुर्ते और अपनी पत्नियों को इम्प्रेंस करने का कोई मौका ना छोड़े।

अगर इस बार के करवा चौथ पर आप कुछ सिंपल और सोबर लुक पाने के लिए रितेश देशमुख की तरह कॉलर वाला सादा कुर्ता पायजामा को एक बार जरूर ट्राई करें। आप चाहे तो इसी पैटर्न को अपनी पत्नी के आउटफिट से मैच भी कर सकते हैं।करवा चौथ पर सिंपल सोबर लुक पाने के लिए रितेश देशमुख की तरह  कॉलर वाला सादा कुर्ता पायजामा के साथ ट्राई कर सकते हैं. आप चाहे तो पत्नी के आउटफिट से मैच करता हुआ कुर्ता भी खरीद सकते हैं.

वाइट प्रिंटेड कुर्ते के साथ पीच कलर का बेस कोट एक परफेक्ट कलर कॉम्बिनेशन है। इस करवा चौथ पर रितेश देशमुख का ये लुक रिक्रिएट करके आप अपनी पत्नि को इम्प्रेंस कर सकते हैं।


वाइट प्रिंटेड कुर्ते के साथ पीच कलर का बेस कोट परफेक्ट कलर कॉम्बिनेशन है. करवा चौथ के लिए रितेश देशमुख का ये लुक रिक्रिएट करते हैं तो शानदार और स्टाइलिश अंदाज की हर कोई तारीफ करेगा.

फुल कॉलर वाले नेहरू स्टाइल कुर्ते को बलून कट पैंट के साथ पेयर कर और साथ में फॉर्मल जूते ट्राई करें। इस कुर्ते में आपको एलिगेंट और स्टनिंग लुक मिलेगा। अगर आप इस लुक को ट्राई करते हैं तो आपकी पत्नि आपसे नजरें नहीं हटा पाएंगी।

फुल कॉलर वाले नेहरू स्टाइल कुर्ते को बलून कट पैंट के साथ स्टाइल करें और साथ में फॉर्मल जूते कैरी करें. इस कुर्ते में आपको एलिगेंट और स्टनिंग लुक मिलेगा.

यलो कलर का फ्रंट से ओपन कुर्ता में रितेश का ये लुक परफेक्ट फेस्टिवल वाइब दे रहा है। अगर आप इस फैस्टीवल पर लाइट लुक चाहते हैं तो इस तरह का कुर्ता करवा चौथ पर ट्राई कर सकते हैं।


यलो कलर का फ्रंट से ओपन कुर्ता में रितेश का ये लुक फेस्टिवल वाइब दे रहा है. लाइट लुक चाहते हैं तो इस तरह का कुर्ता करवा चौथ पर ट्राई कर सकते हैं.

अंगरखा स्टाइल कुर्ते हमेशा ही रॉयल लुक देते हैं। इस करवा चौथ पर आप भी बॉलीवुड एक्टर की तरह स्टाइलिश लुक पा सकते हैं। ब्लैक की बजाय आप कुर्ते का कोई भी कलर चुन सकते हैं। और हर तरफ से तारीफे बटोर सकते हैं।

अंगरखा स्टाइल कुर्ते हमेशा ही रॉयल लुक देते हैं. इस करवा चौथ पर आप भी रितेश देशमुख की तरह स्टाइलिश लुक पा सकते हैं. ब्लैक की बजाय आप कुर्ते का कोई भी कलर चुन सकते हैं

 

ये भी पढ़े-

 

Tags:

fashionIndia newsIndia News EntertainmentKarwa ChauthKarwa Chauth 2023Karwa Chauth date

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT