India News (इंडिया न्यूज़), Lohri-Punjab, दिल्ली: लोहड़ी का त्योहार करीब आ गया है। इस त्यौहार में खुशियां बटोरने और खुशियां बांटने की अहमियत को सिखाया जाता है। लोग एक दूसरे के घरों पर इकट्ठा होकर इस त्यौहार को सेलिब्रेट करते हैं। वैसे लोहड़ी पर पूरी देश भर में हर तरफ रौनक को देखा जाता है, लेकिन हरियाणा और खासकर पंजाब में लोहड़ी को जबरदस्त तरीके से मनाया जाता है। पंजाब की कुछ जगहों की लोहड़ी आपके लिए लाइफटाइम खूबसूरत याद बन सकती है।

अगर आप भी लोहड़ी के समय परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं। तो पंजाब से ज्यादा बेस्ट लोकेशन आपके लिए कोई दूसरी नहीं हो सकती। अगर आप यहां की कुछ जगहों को एक्सप्लोरर करेंगे तो आपको फेस्टिवल की सजावट और खूबसूरती के बेस्ट मोमेंट देखने को मिलेंगे। Lohri-Punjab

गोल्डन टेंपल अमृतसर को करें एक्सप्लोर

लोहड़ी के मौके पर अमृतसर में मौजूद गोल्डन टेंपल को दुल्हन की तरह सजाया जाता है। गोल्डन टेंपल देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी मशहूर है। अगर आप लोहड़ी के समय पंजाब जाते हैं तो अमृतसर का चक्कर जरूर लगाए।

लुधियाना भी है खास

लोहड़ी के फेस्टिवल के समय जमकर भीड़भाड़ भी होती है, लेकिन इस भीड़ में भांगड़ा और गिदा जैसे डांस को भी एंजॉय किया जाता है। लोहड़ी में सांस्कृतिक और पारंपरिक स्थिति को देखते हुए लुधियाना में बेस्ट प्लेस को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। Lohri-Punjab

आनंदपुर साहिब

पंजाब के रूपनगर जिले में स्थित आनंदपुर साहिब सिख धर्म के लोगों के लिए एक पवित्र तीर्थ स्थल माना जाता है। लोहड़ी की मौके पर यहां श्रद्धालु अपनी अरदास लेकर आते हैं। माना जाता है कि इस जगह कभी भी अरदास खाली नहीं जाती। अगर आप भी शांति चाहते हैं तो आप आनंदपुर साहिब जरूर आ सकते हैं। Lohri-Punjab

जालंधर में लोहड़ी का नहीं है कोई जवाब

पंजाब के जालंधर में लोहड़ी के समय सेलिब्रेशन को काफी धूमधाम से मनाया जाता है। जालंधर में घूमने की भी काफी खूबसूरत जगह है और लुगड़ी के समय पूरा जालंधर दुल्हन की तरह सजा रहता है।

 

ये भी पढ़े: