संबंधित खबरें
दिन ढलते ही क्यों मुग़ल हरम की रानियां हो उठती थी बेचैन? राजा के आते ही ऐसा क्या होता था जो मिलती थी शांति
सोडा, पानी या कोल्ड ड्रिंक सबसे ज्यादा किसके साथ चढ़ती है शरीर में शराब?
हाथ-पैर या हो तोड़ देने वाला कमर दर्द, कितनी भी हो कमजोरी व थकान, Calcium की कमी को कूट-कूट के भर देगा ये एक देसी उपाय!
कॉफी में अंडा फेट कर पी रहे लोग, टेस्ट ऐसा की स्वर्ग पहुंचा दे, जानें इस रेसिपी की छुपी हुई बातें
उबलते ही फट जाती है गुड़ की चाय, ऐसा बनाए कड़क चाय, पीते ही कहेंगे वाह..
शरीर के इस अंग पर तेजी से होता है शराब का सबसे ज्यादा असर, सेकेंडो के हिसाब से बढ़ता है नशा!
India News (इंडिया न्यूज), Makeup Trends of 2024: चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए अक्सर महिलाएं स्किन केयर के साथ-साथ मेकअप का भी सहारा लेती हैं। मेकअप त्वचा के दाग-धब्बों को छुपाता है, जिससे चेहरा खूबसूरत और ग्लोइंग दिखता है। हर साल मेकअप ट्रेंड में बदलाव देखने को मिलते हैं। कभी लोगों को एचडी और एयर ब्रश मेकअप पसंद आता है, तो कभी मैट और न्यूड मेकअप ट्रेंड में रहता है। साल 2024 अब कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। तो यहां जानें कि इस साल कौन से मेकअप ट्रेंड सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे। इन मेकअप ट्रेंड को सेलेब्रिटीज से लेकर सभी ने पसंद किया। आप भी इन्हें फॉलो करके अपने लुक को और आकर्षक बना सकती हैं।
ग्लास स्कर्ट
साल 2024 में ग्लास स्कर्ट काफ़ी ट्रेंड में है। सेलिब्रिटी से लेकर हर किसी को यह मेकअप पसंद आया। यह काफी सिंपल और नेपोलियन है। इससे त्वचा बेदाग और चमकदार दिखती है। इस कॉस्मेटिक में एप्लीकेटर का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होता है और कलर का इस्तेमाल बहुत कम होता है। यह देखने में बहुत सिंपल और स्टेबल लगता है। आप इस लुक को शादी के फंक्शन या पार्टी के लिए भी बना सकती हैं।
सॉफ्ट आई मेकअप
पिछले कुछ सालों से बोल्ड और स्मोकी आई मेकअप ट्रेंड में था, लेकिन इस साल सॉफ्ट आई मेकअप काफी पॉपुलर रहा। इसमें आंखों पर डार्क कलर की जगह सॉफ्ट और न्यूड कलर का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही, पतले लाइनर और लैशेज लगाकर लुक को पूरा किया जाता है। यह काफी सटल लगता है। आप इस लुक को किसी भी दिन या शाम के इवेंट के लिए बना सकती हैं।
बोल्ड लिप्स लुक
साल 2024 में बोल्ड लिप्स लुक काफी पसंद किया गया। सेलिब्रिटीज से लेकर दुल्हन तक सभी ने अपने होठों पर डार्क शेड लगाया। शादी हो या कोई फंक्शन, किसी भी इवेंट में यह लुक देखने को मिला। आप भी अपने होठों पर डार्क लिपस्टिक शेड लगाकर बोल्ड लिप्स लुक पा सकती हैं। मिनिमल मेकअप के साथ बोल्ड लिप्स लुक काफी ट्रेंड में रहा।
पिंक ब्लश लुक
पिछले कुछ समय में पिंक ब्लश काफी ट्रेंड में रहा। दुल्हन से लेकर आम लड़कियां तक सभी अपने गालों पर पिंक ब्लश फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस लुक को क्रिएट करने के लिए लिक्विड ब्लशर से लेकर पाउडर ब्लशर तक का इस्तेमाल किया जाता है। इससे आपका चेहरा बेहद खूबसूरत और ग्लोइंग नजर आएगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.