India News (इंडिया न्यूज़), How To Make Pineapple Face Pack: एंटी ऑक्सीडेंट और विटामिन-सी युक्त अनानास हमारे चेहरे को नेचुरल ग्लो देता है। इसे खाने से चेहरे त्वचा के कोलेजन की भी पूर्ति होती है। खट्टे-मीठे स्वाद से भरपूर अनानास स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन से जुड़ी कई समस्याएं कम हो सकती हैं। आप घर पर आसानी से अनानास का फेस पैक बना सकते हैं। सर्दियों में स्किन की ड्राईनेस को कम करने के लिए अनानास का फेस पैक जरूर ट्राई करें।
दो चम्मच दूध में भींगी हुई मुल्तानी मिट्टी में चार चम्मच अनानास का पेस्ट और शहद मिलाकर फेस मास्क तैयार करें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद इसे नॉर्मल पानी से धो लें। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड चेहरे के डार्क स्पॉट को कम करता है और अनानास और शहद चेहरे की चमक के लिए भरपूर पोषण के साथ-साथ उसे हाइड्रेट करने में भी मदद करता है।
पपीते के पेस्ट और अन्नानास के पेस्ट एक साथ मिलाएं। इसमें थोड़ा-सा जोजोबा ऑयल मिक्स करें, फिर इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं। सूखने के बाद इसे नॉर्मल पानी से धो लें और कोई मॉइस्चराइजिंग लोशन लगाएं। पपीते में मौजूद विटामिन-ई और एंटीऑक्सीडेंट चेहरे को अंदर से पोषण देता है, जिससे स्किन पर ग्लो आता है और जोजोबा ऑयल चेहरे को मॉइश्चराइज करता है।
अनानास का पेस्ट तैयार करें, इसमें एक चम्मच ग्रीन टी पाउडर और दो चम्मच शहद को मिलमिक्स करें और पेस्ट तैयार करें और अब इस फेस मास्क को चेहरे पर लगाएं और सूखने पर इसे नॉर्मल पानी से धो लें । ग्रीन टी और अन्नानास चेहरे को अंदर तक हाइड्रेट करके भरपूर पोषण देने का काम करेंगे वहीं शहद चेहरे की नेचुरल चमक को फिर से वापस लाने के साथ साथ मॉइश्चराइज भी करेगा।
दो से तीन चम्मच बेसन में दो चम्मच गुलाब जल और चार चम्मच अनानास का पेस्ट मिलाएं, फिर इसे अच्छे से मिक्स करें और अपने चेहरे पर लगाएं । सूखने के बाद इसे नॉर्मल पानी से धो लें। बेसन चेहरे में जमा गंदगी को निकालने का काम करेगा तो वहीं गुलाब जल और अनानास इसे अंदर तक हाइड्रेट करने में मददगार है।
Read Also:
Rakesh Roshan ने ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म पर दिया चौंकाने वाला अपडेट, अब Krrish…
Benefits Of Hibiscus Flower Powder In Stones: गुड़हल के फूलों में प्राकृतिक अम्लीय गुण होते…
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…