संबंधित खबरें
इन 5 मसालों की तासीर चूस कर निकाल देती है नसों में फंसा कोलेस्ट्रॉल, हार्ट को कर देती है सुपर हेल्दी
दिन ढलते ही क्यों मुग़ल हरम की रानियां हो उठती थी बेचैन? राजा के आते ही ऐसा क्या होता था जो मिलती थी शांति
सोडा, पानी या कोल्ड ड्रिंक सबसे ज्यादा किसके साथ चढ़ती है शरीर में शराब?
हाथ-पैर या हो तोड़ देने वाला कमर दर्द, कितनी भी हो कमजोरी व थकान, Calcium की कमी को कूट-कूट के भर देगा ये एक देसी उपाय!
कॉफी में अंडा फेट कर पी रहे लोग, टेस्ट ऐसा की स्वर्ग पहुंचा दे, जानें इस रेसिपी की छुपी हुई बातें
उबलते ही फट जाती है गुड़ की चाय, ऐसा बनाए कड़क चाय, पीते ही कहेंगे वाह..
India News (इंडिया न्यूज), Tribal Communities: दुनियाभर में कई आदिवासी समुदाय रहते हैं, जिनकी अपनी अलग संस्कृति, रीति-रिवाज और परंपराएं हैं। ये समुदाय सदियों से अपने जंगलों और जमीन पर रह रहे हैं। कई बार इनकी परंपराएं हमें अजीब लग सकती हैं, लेकिन ये इनके लिए बेहद खास होती हैं। इथियोपिया में रहने वाली बोडी जनजाति भी ऐसी ही एक जनजाति है, जिसमें लोग एक अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं। इस प्रतियोगिता में सबसे मोटा व्यक्ति जीतता है। जीतने वाले व्यक्ति को समुदाय का हीरो माना जाता है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोग वजन बढ़ाने के लिए छह महीने तक एक खास डाइट लेते हैं, जिसमें गाय का दूध और खून भी शामिल होता है।
ओमो घाटी के जंगलों में रहने वाली एक आदिवासी जनजाति की एक अनोखी परंपरा है। वे गाय के दूध के साथ उसका खून भी पीते हैं। इस प्रथा के अनुसार वे जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाते बल्कि उसकी नस काटकर सावधानीपूर्वक खून निकालते हैं। दूध और खून को मिलाकर एक खास मिश्रण बनाया जाता है जिसे वे नियमित रूप से पीते हैं। हर साल नए साल के मौके पर यहां एक अनोखा उत्सव मनाया जाता है जिसे ‘कोयल’ कहते हैं।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरुष छह महीने पहले से ही अपनी तैयारी शुरू कर देते हैं। इस दौरान उन्हें कड़े अनुशासन का पालन करना होता है। उन्हें किसी भी महिला से संबंध बनाने और घर से बाहर जाने की मनाही होती है। जानवरों का खून और दूध पीना उनकी दिनचर्या का अहम हिस्सा होता है। उन्हें हर दिन सूर्योदय के समय एक बर्तन में दो लीटर दूध पीना होता है।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोग अक्सर छह महीने की कड़ी मेहनत के बाद इतने मोटे हो जाते हैं कि चलना भी मुश्किल हो जाता है। इस प्रतियोगिता का अंतिम लक्ष्य सबसे मोटे व्यक्ति को चुनना होता है। विजेता चुने जाने के बाद, जानवर को एक पवित्र पत्थर के साथ बलि दी जाती है और इस तरह प्रतियोगिता समाप्त हो जाती है। इसके बाद, पुरुष अपने सामान्य जीवन में लौट आते हैं।
अकबर को खुश करने के लिए लाई जाती थी ऐसी महिलाएं, आज भी होती है मर्दों की पहली पसंद, क्या थी खासियत?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.