संबंधित खबरें
Bladder Health Tips: लंबे समय तक पेशाब को रोके रखना पड़ सकता है जान को भारी…एक नहीं अनगिनत हैं इसके नुकसान, जानें सब कुछ
बासी मुंह इस सफेद चीज का लगातार 7 दिन कर लीजिये सेवन, शरीर से गंदे कोलेस्ट्रॉल को नोच कर निकाल फेकेगा बाहर
अमृत से कम नहीं है इस लिसलिसी सब्जी का पानी, मिलेंगे 5 ऐसे वरदान कि भगवान भी रह जाएंगे हैरान
1 महीने तक चाय छोड़ने पर शरीर में दिखते हैं ये 5 बदलाव, मिलेंगे इतने फायदे गिनना हो जाएगा मुश्किल
पुरुषों में बन रहे बड़े से बड़े गुप्त रोग को चुटकियों में ठीक कर देती है ये देसी चीज, सोने से पहले इस तरह करें सेवन कभी नहीं होगा रोग
राजस्थान की इस जगह पर आज भी होती है औरतों संग 'नथ उतराई' की रस्म, रईसजादों की टोली का जमावड़ा रहा करता था ये महोल्ला!
India News (इंडिया न्यूज़), Randeep Hooda Wedding: फिल्मी गलियारों में एक बार शादियों का दौर शुरू हो चुका है। इसी क्रम में हाल ही में बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) भी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। एक्टर ने बीते दिन अपने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम (Lin Laishram) के साथ शादी रचा ली है। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की फोटोज और वीडियोज सामने आते ही चर्चा का विषय बन गए हैं। दरअसल, एक्टर ने बेहद सादगी से अपनी शादी रचाई, जो अब लोगों का दिल जीत रहा है। बता दें कि रणदीप ने मणिपुरी स्टाइल में लिन संग शादी की, जिसके बाद से भी उनका वेडिंग लुक सुर्खियां बटोर रहा है। जानिए रणदीप और लिन के इस सिंपल मगर खूबसूरत वेडिंग लुक की खासियतें।
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने पारंपरिक मैतेई रीति-रिवाजों के साथ इम्फाल, मणिपुर में शादी रचाई। इस दौरान रणदीप हुड्डा की दुल्हन बनीं लिन लैशराम मैतेई यानी मणिपुरी दुल्हनों की पारंपरिक पोशाक पोटलोई पहने नजर आईं। जानिए आखिर क्या है पोटलोई जिसे पहन लिन लैशराम रणदीप की दुल्हन बनीं।
आपको बता दें कि पोटलोई पारंपरिक मणिपुरी पोशाक है, जिसे आमतौर पर दुल्हने पहनती हैं। यह मोटे कपड़े और कठोर बांस से बनी एक सिलेंड्रिकल स्कर्ट है, जो साटन के कपड़े और अन्य अलंकरणों से सजी होती है। बात करें लिन के आउटफिट की, तो लिन ने कढ़ाई वाले काले ब्लाउज (जिसे रेशम फ्यूरिट कहा जाता है) के साथ मैरून रंग की पोटलोई पहनी थी। उन्होंने अपने इस ब्राइडल लुक को शीर आइवरी ट्यूल ड्रेप और हैवी नेकलेस के साथ पूरा किया। साथ ही हाथों पर चमकदार हाथ फूल कैरी किए हुए थे।
लिन लैशराम की पोटलोई पोशाक में नीचे की तरफ सोने की जरी के काम के साथ-साथ चांदी के धागे से जटिल कढ़ाई भी की गई। साथ ही लेयर्ड नेकपीस, चूड़ियां, कड़ा, हाथफूल, लेयर्ड टियारा, भारी झुमके, मांग-टीका और एक मुकुट उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे। मेकअप की बात करें, तो लिन ने सटल बेस मेकअप और मैरून लिप शेड के साथ अपना वेडिंग लुक कंप्लीट किया।
एक्टर रणदीप हुड्डा के लुक की बात करें तो अपने इस खास दिन के लिए एक्टर पारंपरिक मणिपुरी दूल्हे बने और सफेद कुर्ता, मैचिंग सूती धोती और सूती शॉल के साथ परफेक्ट लुक लिया। इसके अलावा उन्होंने अपने सिर पर पारंपरिक पगड़ी (कोकीट) भी पहना था। साथ ही उन्होंने अपने माथे पर चंदन का टीका भी लगाया था। अपनी शादी के दिन अभिनेता इस खास पारंपरिक लुक में बेहद हैंडसम लग रहे थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.