संबंधित खबरें
सर्दियों का भक्षक है इन 3 चीज़ों का मिश्रण, शरीर में नहीं घुसने देगा एक भी रोग, बस आजमाकर देख ले एक बार!
गठिया, मधुमेह, दिल की बीमारी, या हो अस्थमा…इस एक फल को प्राप्त है ऐसा वरदान जो कर देगा पूरी 20 बिमारियों का नाश, जानें खाने का सही तरीका!
कितना बहुमूल्य होगा वो खजाना जिसे खोजने के लिए बुलाई गई थी सेना…आज भी राजस्थान के इस फोर्ट में रहस्य बना हुआ है इसका हर एक कर्ण!
सर्दियों में आप भी सोते समय कर रहे हैं मोजे पहनने की गलती, जान लीजिए कितना है खतरनाक, अभी से होजाएं सावधान!
आंखों की रोशनी आ जाएगी वापिस, उतर जाएगा चश्मा तक, इन 4 एक्सरसाइज को करते ही बुढ़ापे तक आंखें रहेंगी रोशनदार
बिस्तर में इस जगह रख लें एक लहसुन की कली, शरीर में दिखेंगे 4 ऐसे चमत्कार, खुद को देखकर ही फटी रह जाएंगी आंखें
India News ( इंडिया न्यूज़ ), Rashmika Mandanna, दिल्ली: साउथ और बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अपनी एक्टिंग के साथ लक्स की वजह से भी सोशल मीडिया पर मशहूर रहती है इसके साथ ही एक्ट्रेस की साड़ी लुक को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है ऐसे में एक्ट्रेस ने कुछ नई तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। Rashmika Mandanna
बता दे की रश्मिका मदांना जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। उसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही है। रश्मिका ने अपनी पोस्ट में काले रंग की फूलों के प्रिंट वाली साड़ी पहनी है। जिसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज को कैरी किया। जो साड़ी के डिजाइन को और इनहांस कर रहा है। काफी मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने सिंपल लुक को कैरी किया। अपने स्टाइल को बैलेंस करते हुए उन्होंने चमकदार मेकअप का टच भी दिया।
View this post on Instagram
इसके साथ ही पोस्ट को शेयर करते हुए रश्मिका ने सब की नजर में आने वाला कैप्शन भी लिखा, “मुझे यह साड़ी और इसकी सामग्री इतनी पसंद आई कि मुझे लगता है कि मैं शायद सो पाऊंगी, जागूंगी-कसरत कर पाऊंगी, अपना कार्डियो और फिल्म शूट कर पाऊंगी और इसमें सब कुछ कर पाऊंगी..”
वहीं हाल में ही एक्ट्रेस की एनिमल रिलीज हुई थी। जिसमें वह रणबीर कपूर के साथ नजर आई। इशके साथ ही बता दें कि फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। वहीं अब जल्द ही एक्ट्रेस को पुष्पा 2: रोल में नजर आने वाली है। जिसमें वह अफना पुराना किरदार श्रीवल्ली को निभाने वाली है।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.