India News ( इंडिया न्यूज़ ), Sanya Malhotra, दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा इन दोनों फिल्मों से सभी को हैरान कर रही है। लगातार अपने अलग किरदारों की वजह से वह लोगों के बीच पसंद बनते जा रहे हैं। ऐसे में सान्या ने अपने फैशन सेंस से भी लोगों को अपनी तरफ अट्रेक्ट करना शुरू कर दिया है। जिसमें उनकी बहन की शादी की कुछ पल भी शामिल जो एक्ट्रेस के लिए उनके फैशन शो की तरह बना थे।
सान्या मल्होत्रा ने अपनी इंस्टाग्राम पर कई तरह के फैशन से जुड़ी तस्वीरें डाली। अपनी रीसेंट वीडियो में एक्ट्रेस को पर्पल कलर के सूट में डांस करते हुए देखा गया। जिससे वह फैशन स्टैंडर्ड को सेट कर रही थी। सान्या ने वेलवेट फैब्रिक का लग्जरियस V नेक कुर्ता पहना हुआ था। जिसके साथ गोल्डन लेस बॉर्डर्स वाला दुपट्टा था। वही अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने मेकअप को भी ऑन पॉइंट रखा। जिसमें विंक लाइनर, पिंक लिप्स, परफेक्ट आइब्रोज और गालों पर ब्लस के साथ तैयारी पुरी की गई थी। Sanya Malhotra
इसके साथ ही अपनी बहन शगुन मल्होत्रा की हल्दी पर भी सान्या मल्होत्रा को काफी खूबसूरत येलो कलर के लहंगा में देखा गया। जो किसी भी फेस्टिवल और शादियों के लिए परफेक्ट मल्टी कलर हो सकता है। उनकी ड्रेस की बात करें तो वह वाइब्रेट मल्टी कलर फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाली लहंगा था। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। सान्या ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना था। साथ ही लंबे झुमको से अपने आप को सजाया था वही उनके हेयर स्टाइल ने एक स्टेटमेंट सेट करते हुए उनके लुक को कंप्लीमेंट किया जब उन्होंने लंबी सी चोटी बंधी।
इसके अलावा सान्या की गोल्डन साड़ी ने भी सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। एक्ट्रेस ने गोल्डन साड़ी को कैरी करने के लिए गोल्डन नेकलेस, इयररिंग्स और बैंगल्स को भी कैरी किया था। साथ ही मैसी बन से अपने लुक को कंप्लीट करते हुए मेकअप पर ध्यान दिया। जिसमें उन्होंने स्मोकी आईज के साथ न्यूड मेकअप को रखा।
ये भी पढे़:
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…
सियागहन का दर्दनाक मंजर India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बुधनी क्षेत्र…
India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा के दौरान…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: उतर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन किया…