संबंधित खबरें
शाम को कर दी जो ये भूल तो जिंदगी भर झेलना पड़ेगा दर्द, फायदे से ज्यादा हो सकता है नुकसान!
लटक जाते हैं होंठ दृश्य देख कांप उठेगी रूह! दुनियाभर में मशहूर खूंखार जनजाति की महिलाएं जवान होते ही करती हैं ऐसा दर्दनाक काम
बिना संबंध बनाए होगी महिला प्रेग्नेंट…क्या है ये वर्जिन प्रेग्नेंसी? जानें कैसे संबंध बनाए बिना ही ठहर जाएगा गर्भ!
घर की सीढ़ियां कैसे पलट देंगी आपकी काया? लोहा-लाट बनेंगी हड्डियां, दिमाग पर होगा ऐसा असर
शराब से दोगुना नुकसान पहुंचाता है गलत तरीके से खाया हुआ बादाम, सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने बताया सबसे सही तरीका?
लूज पड़ चुके लिंग में फिर से भर देगा जान किचन में रखा ये देसी मसाला, आज से ही कर दें शुरू और देखें कमाल
India News (इंडिया न्यूज़), Study Tips, दिल्ली: अक्सर ऐसा होता है कि बच्चे जो भी पढ़ते हैं। उसे एग्जाम टाइम पर भूल जाते है। और यही वजह होती है कि उनके नंबर कम आते हैं। क्या आपके बच्चे के साथ भी ऐसा होता है। आपका बच्चा भी पढ़ने में तो पूरी मेहनत करता है लेकिन कुछ समय बाद भूल जाता है। तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए। क्योंकि इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे टिप्स मिल जायेंगे जो आपने अपना लिए तो यकीन मानिए आपके बच्चे का दिमाग एक दम शार्प हो जायेगा। आपका बच्चा जो भी पढ़ेगा उसे लंबे समय तक याद रखेगा। लेकिन उसके लिए आपको कुछ ये टिप्स जरूर अपनाने होंगे।
अगर आप अपने बच्चे के दिमाग को तेज बनाना चाहते हैं तो उन्हें मेमोरी बढ़ाने वाले गेम खिलाना शुरू करें। ऐसे कई गेम हैं जो ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलते हैं। जो बच्चों को उनकी मेमोरी बढ़ाने में मदद करने के लिए तैयार किए गए हैं। कई तरह के गेमों में अलग-अलग सवाल और ट्रिक्स शामिल होती हैं.. जो बच्चे को चीजें याद रखने में मदद कर सकती हैं। Study Tips
आप अपने बच्चे को याददाश्त बढ़ाने वाले फूड्स भी खिला सकते हैं। ये फूड्स आपके बच्चे का दिमाग भी तेज होगा और सेहत में भी इजाफा होगा। आपके बच्चे की याददाश्त बढ़ाने में अच्छा और पोषण से भरपूर खाना बहुत अहम है। आप किसी एक्सपर्ट से भी उनकी हेल्दी डाइट बनवा सकते हैं। जो आपके बच्चे के ब्रेन को स्ट्रांग करने और याददाश्त बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकता है।
बच्चे हों या फिर बड़े। पूरी नींद हर किसी के लिए जरूरी है। चाहे आपका बच्चा कितनी भी देर तक पढ़ाई करे अगर वो पूरी नींद नहीं लेगा तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। एक अच्छी नींद आपके शरीर को फिर से एनर्जेटिक कर देती है और ब्रेन को आराम करने के लिए टाइम देती है। साथ ही आप अपने बच्चे को सोने से पहले थोड़ा हल्दी वाला दूध यानी हल्दी का दूध दे सकते हैं।
अपने बच्चों को दूसरे बच्चों से आगे रखने के लिए आपको उनके पढ़ाई का समय तय करना होगा। पढ़ाई का समय भी बहुत अहम भूमिका निभाता है। अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए सबसे बेहतर टाइम के बेस पर अपने बच्चे के लिए एक फ्लैक्सिबल रूटीन बनाएं। जिसमें खेलने और रिफ्रेश होने के लिए कुछ अच्छा समय भी शामिल हो।
अक्सर माता-पिता अपने बच्चों की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं। जिसकी वजह होती है कि बच्चे या तो बिगड़ जाते हैं। या फिर वो बहुत अकेला महसूस करने लगते हैं। और अकेलापन उनकी मेंटल हेल्थ को खराब कर देता है। ऐसे में आप अपने बच्चे से बातचीत करते रहें। उससे पूछें कि क्या पढ़ाई का ये तरीका उसे सही लग रहा है उस पर कोई प्रेशर नहीं पड़ रहा है। क्योंकि उसकी मेंटल हेल्थ से ज्यादा जरूरी कुछ नही है।
आप अपने बच्चे का ख्याल रखे, अगर आप इन सभी तरीकों को अपने बच्चों पर अप्लाई करेंगे तो यकीन मानिए आपके बच्चे का दिमाग बहुत तेज हो जायेगा। उसे ना तो कभी अकेलापन महसूस होगा और ना ही आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर रहेगा।
WRITTEN BY PRASHANT PRATAP SINGH
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.