संबंधित खबरें
टीवी की इस हसिना का फिट रहने के पिछे का ये है राज, बिना चीनी और शहद मिठे का ऐसे उठाती हैं आनंद!
सैकड़ों कीड़ों की जान लेकर बनती है ये लाखों में मिलने वाली साड़ी, तैयार होने की प्रक्रिया जान मचल जाएगा जी!
क्या आपकी भी नाक का मांस गया है बढ़? सर्दी आते ही इस समस्या से जुंझ रहे है आप भी, करें ये काम 10 दिन में ठीक हो जाएगी बढ़ी हुई हड्डी
नसों में बढ़ाना है खून, पीरियड्स का फ्लो करना है ठीक…10 रुपए बंच में मिलने वाली ये चीज शरीर के लिए नहीं है किसी रामबाण से कम, ब्लड प्रेशर भी करती है कंट्रोल
50 की उम्र में भी 25 लगती हैं बॉलीबुड की ये हसीना, जानें कैसे मैंटेन करती हैं फिगर?
शरीर को सर्द हवाओं में ऐसे रखें गर्म, अगर कर लिया इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल, ठिठुरन भाग जाएगी कोसो दूर
India News (इंडिया न्यूज़), Office Looks Tips, दिल्ली: गर्मियों का मौसम आत ही हर चीज को लेकर परेशानी बढ जाती है। चाहें वह आपका खाना पीना हो, चाहे स्किन केयर या फिर चाहें आपका फैशन गर्मियों में दिनों में यह आसानी से समझ नहीं आता कि क्या पहना जाए और क्या नहीं क्योंकि गर्मियों में फैशन के साथ साथ कंफर्ट भी देखना पङता है लेकिन अगर आप एक वर्किंग वुमन हैं और आपको रोज रोज ऑफिस जाने से पहले यह सोचना पङता है कि आज क्या पहना जाए। तो आज हम आपकी ये परेशानी दूर करने वाले हैं।
घर पर रहते हुए आप कुछ भी पहन सकते हैं लेकिन ऑफिस जाने वाले लोगों को बहुत सी बातों का ध्यान रखना पङता है। उन्हें ऐसे कपङे पहनने होते हैं जो स्टाइलिश होने के साथ साथ कंफर्टेबल भी हो। एक अच्छा आउटफिट ना सिर्फ आपको स्टाइलिश बनाता है बल्कि आपको कान्फिडेंस भी देता है। वहीं बात अगर ऑफिस जाने की हो तो हमें रोज अलग-अलग कपड़े पहन के जाने का मन होता है इसलिए आज के इस वीडियो में हम आपको बताएगें कि आप गर्मियों में किस तरह के कपङे पहन सकते हैं। जो आपके लिए स्टाइलिश और कंफर्टेबल भी रहेंगे।
इस चिलचिलाती गर्मी में आपको सबसे पहले कपङें के फैब्रिक का ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए आप कॉटन, लीनेंन और खादी से बने कपङे पहन सकते हैं। इस तरह के फैब्रिक आपको कंफर्टेबल रखने के साथ साथ बॉडी पर आने वाले पसीने को भी सोख लेते हैं। अब गर्मियों का मौसम है और आपको बाहर जाना है तो पसीना आना लाजमी है इसलिए ये फैब्रिक आपके लिए एकदम सही रहेंगे। इसके लिए आप खादी का कुर्ता या कॉटन लांग टॉप के साथ जींस कैरी कर सकते हैं।
अगर आपको इंडियन आउटफिट पहनना पसंद है। तो इसका सॉल्यूशन भी हमारे पास है। इंडियन वियर में आप पेस्टपल रंग के सूट्स पहन सकती हैं। साथ ही आप पोल्काप डॉट या ब्लॉक प्रिंपट का लांग कुर्ता भी पहन सकती हैं। अगर आपको हैंडलूम प्रिंट पसंद है तो आप इसे भी अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर सकते हैं। इस तरह के प्रिंट गर्मियों में आपको फार्मल लुक देते हैं। इन सबके अलावा गर्मियों में आप कॉटन साड़ी पहनकर भी एकदम स्टाइलिश और परफेक्ट इंडियन लुक पा सकती हैं।
गर्मियों में आपको कपङों की फिटिंग का भी खास ख्याल रखना पङता है क्योंकि ज्यादा लूज या फिर ज्यादा टाइट दोनों तरह के कपङें ही आपके लिए अनकंफर्टेबल हो सकते हैं, इसलिए आप कपङों के स्टाइल और फैब्रिक के साथ साथ उनकी फिटिंग का भी ध्यान रखें। ताकि आप कंफर्टेबल रह सकें।
गर्मियों में कपङों के साथ फुटवियर का भी ध्यान रखना चाहिए क्योंकि गर्मियों में आने वाला पसीना और गलत फुटवियर आपको परेशानी में डाल सकते हैं इसलिए आपका आरामदायक शूज या चप्पाल पहनना जरूरी है। इसके लिए आप लोफर, बैली या फिर फ्लैट्स पहन सकती हैं।
ये भी पढे़: Open Pores से पानी है निजात और स्किन बनानी है स्मूद अपनाएँ ये होम रेमडी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.