India News (इंडिया न्यूज़), Summer Make Up: गर्मी में पसीने (sweating) की वजह से स्किन पर ग्लो (skin glow) को बरकरार रखना किसी बड़े टास्क से कम नहीं है, गर्मी में सुंदर खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं मेकअप (make up) करती हैं। लेकिन शरीर से होने वाले पसीने (sweat) की वजह से मेकअप (make up) खराब होने लगता है। पसीना या ह्यूमिडिटी के कारण मेकअप में पैचेस (patches) पड़ जाते हैं। तो आज हम बताएंगे आपको कुछ ऐसी टिप्स जिससे आपका मेकअप (make up) लंबे समय तक टिके रहने के लायक बन सकता है। चलिए जानते हैं कैसे?

मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन

गर्मियों में स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजर (moisturizer) और सनस्क्रीन (sunscreen) लगाना बेहद ज़रूरी है। आप गर्मी में जेल वाले मॉइस्चराइजर को चुन सकते हैं इसके अलावा स्किन को धूप से बचाने के लिए मेकअप के अंदर सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

प्राइमर है जरूरी

गर्मियों में मेकअप को लंबे समय तक रखने के लिए प्राइमर (primer) बेहद जरूरी होता है। लाइट मेकअप करें, लेकिन स्किन पर प्राइमर लगाना न भूलें ये लंबे समय तक मेकअप को सेट रखने का काम करता है।

हल्के शेड्स

गर्मी के मौसम में डार्क कलर के मेकअप (make up) को करने से बचें इसकी जगह आपको लाइट या न्यूज मेकअप करना चाहिए। साथ ही क्लासी लुक के लिए ब्लश पाउडर न लगाएं इसके बजाय कॉन्टूरिंग (contouring) को चुने उससे चेहरे को वॉर्म लुक (warm look) मिलेगा।

ऐसे लगाएं लिपस्टिक

मेकअप बिना लिपस्टिक के अधूरा सा लगता है। ऐसे में लिपस्टिक लगाते वक्त ध्यान रखें कि होंठों पर पहले लिप बाम (lip balm) लगा लें, बाद में लिपस्टिक (lipstick) लगाएं। इससे लिपस्टिक लंबे समय तक होंठों पर लगी रहेगी।

ये भी पढ़ें- Tips for better sleep:अगर आपको भी नही आती अच्छी नींद तो करें ये उपाय, आयेगी खुबसूरत नींद