India News (इंडिया न्यूज़), Summer Vacation Tips: गर्मी की छुट्टियों में घूमने का समय आ चुका है। मई-जून का समय अकसर घूमने का होता है और लोग पहले से ही इस दौरान कहीं जाने की प्लानिंग कर लेते हैं। अपने सफर को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग पहले से सीट बुकिंग और होटल बुकिंग कर लेते हैं। हालांकि, इन सभी तैयारियों के बीच लोग अकसर सही पैकिंग करना भूल जाते हैं।

अगर आप भी आने वाले दिनों में कहीं वेकेशन के लिए जाने वाले हैं, तो इसके लिए तैयारी अभी शुरू कर दें, जिससे घूमने निकलते समय हड़बड़ी का सामना न करना पड़े। तो यहां जाने गर्मियों में वेकेशन पर जाते समय अपने बैग में कौन सा सामान रखना जरूरी है।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

टिकट, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड और ट्रैवल के दौरान लगने वाले सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी बना कर एक लिफाफा अलग रख लें। यह सफर के दौरान काम आ सकते हैं।

Nail Care Tips: अपने हाथों के नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इन टिप्स की मदद से करें नेल्स केयर -Indianews – India News

फेस वाइप्स

गर्मियों में सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है फेस वाइप्स की। इसलिए अपने साथ वेट फेस वाइप्स रखें। पसीना पोंछना हो, मेकअप साफ करना हो, खाने के बाद हाथ साफ करना हो या फिर फेस फ्रेश करना हो, तो ये छोटी सी चीज बहुत काम आती है। ट्रेवलिंग के दौरान हर जगह पानी उपलब्ध नहीं हो सकता है, ऐसे में वेट वाइप्स मल्टी पर्पज चीजों के लिए इस्तेमाल में लाई जा सकती है।

सनग्लासेस

बिना धूप के चश्मे लिए समर वेकेशन बेकार है। एक ऐसा धूप का चश्मा लें, जो आपकी पूरी आंखों को कवर करे। इन्हें अपने हैंडबैग में ही रखें। साथ ही पॉकेट फ्रेंडली पोर्टेबल परफ्यूम रखना न भूलें।

सनस्क्रीन

अगर आप चाहते हैं कि ट्रेवलिंग आपके लिए यादगार लम्हें लेकर आए न कि बहुत सारी टैनिंग, तो सनस्क्रीन रखना न भूलें। हर दो से तीन घंटे में इसे लगाते रहें, जिससे यूवी किरणें आपकी स्किन को नुकसान न पहुंचा सके।

Side Effects of Coconut Oil: चेहरे पर नारियल का तेल लगाने से हो सकते है यह खतरनाक नुकसान, जानें इसके साइड-इफेक्ट्स -Indianews – India News

ऑर्गनाइजर

एक ऑर्गनाइजर रखें, जिसमें बेसिक जरूरत की सभी चीजें एक जगह ऑर्गेनाइज कर के रखें। टूथब्रश, पेस्ट, पेपर सोप, फेसवॉश, फेसक्रीम, लिप बाम, टिश्यू पेपर, मेकअप किट जैसी चीजें एक ऑर्गनाइजर में सेट कर के रखने से एक छोटी चीज निकालने के लिए पूरा बैग खाली नहीं करना पड़ेगा।

हैट और छाते

अपने साथ घूमने के लिए जाते समय हैट और छाते जरूर रखें। आजकल पर्स साइज के छोटे-छाते मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं।