India News (इंडिया न्यूज़), Sunscreen in Winters: त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए स्किनकेयर बहुत जरूरी होता है। बता दें कि ये जितना जरूरी महिलाओं के लिए है, उतना ही पुरुषों के लिए भी जरूरी है। सनस्क्रीन भी इसका एक पार्ट है, जिसे लोग कड़ी धूप में तो फिर भी तवज्जो देते हैं। लेकिन सर्दियों में लगाना छोड़ देते हैं। बता दें कि कई लोग सर्दियों का मौसम आते ही सनस्क्रीन स्किप करने लगते हैं जो कि ठीक नहीं है। इस मौसम में कोहरा, सर्द हवाएं, पॉल्यूशन और सन रेज आपकी स्किन को डैमेज कर सकती हैं। कई लोग मानते हैं कि सर्दियों में टैनिंग नहीं होती है।
बता दें कि ये सिर्फ एक मिथ है। ठंड में भी UVA किरणें नुकसान पहुंचाती है, जिससे बचने के लिए सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी है। तो यहां जानिए सर्दियों में भी सनस्क्रीन लगाना कैसे है जरूरी?
अक्सर कहा जाता है कि गर्मियों में जब कड़क धूप में बाहर निकलें तो सनस्क्रीन जरूर लगाएं, लेकिन क्या सूरज की अल्ट्रा वायलट किरणें सिर्फ गर्मियों में ही स्किन को हार्म करती हैं? जी नहीं, ये उतना ही नुकसान ठंड के मौसम में भी पहुंचाती हैं। अंतर सिर्फ इतना है कि ये हीट सर्दियों की तुलना में गर्मियों में ज्यादा महसूस होती है, इसलिए कई लोग सर्दी में सनस्क्रीन स्किप करने की गलती करते हैं।
त्वचा पर मौजूद अनवांटेड टैनिंग से बचाने में भी सनस्क्रीन कारगर है। इसे टैनिंग खत्म करने का दावा नहीं मानिए, लेकिन हां ये इसे रोकता जरूर है। सूरज की हार्मफुल रेज सर्दियों में भी एक्टिव रहती हैं, सनस्क्रीन आपको स्किन कैंसर से भी बचाती है। इसलिए ठंड में भी इसका इस्तेमाल कीजिए और त्वचा को जंवा बनाए रखिए।
सर्दियों के अक्सर बॉडी डिहाइड्रेटेड रहती है, कई लोग पानी भी इन दिनों कम पीते हैं। ऐसे में स्किन ड्राई और खुरदुरी हो जाती है, जिससे बचाव में सनस्क्रीन एक जरूरी स्टेप हो सकता है। इससे स्किन सॉफ्ट रहेगी और पपड़ीदार होने से बचेगी।
पर्यावरण में इन दिनों पॉल्यूशन अधिक रहता है, इससे स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है। सनस्क्रीन लगाने की गुड हैबिट से न सिर्फ आपकी त्वचा प्रदूषण से बचेगी बल्कि सूरज के अलावा भी कई तरह की लाइट्स से बचाब होगा। ये लाइट्स त्वचा में झुर्रियां लाने का काम करती हैं। इसलिए सनस्क्रीन लगाना न भूलें।
Read Also:
चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद ही ट्रंप ने पूर्व इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE)…
Jio Coin: कैसे खरीद सकते है Jio Coin क्या है इसकी कीमत और कैसे कर…
India News(इंडिया न्यूज)Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार…
India News(इंडिया न्यूज) Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं…
Aghori Sadhu Antim Sanskar: क्यों नदी में यूंही बहा देते है अघोरी साधुओं की लाश 40…
पहला खो खो विश्व कप 13 जनवरी से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम…