होम / Surajkund Mela 2024: फरवरी में इस दिन से शुरू हो रहा है सूरजकुंड मेला, जाने इस बार की खासियतें, समय और टिकट की कीमत

Surajkund Mela 2024: फरवरी में इस दिन से शुरू हो रहा है सूरजकुंड मेला, जाने इस बार की खासियतें, समय और टिकट की कीमत

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : January 31, 2024, 9:23 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Surajkund Mela 2024: हर साल फरवरी में आयोजित होने वाले सूरजकुंड मेले का कला प्रेमियों के साथ ही घूमने-फिरने के शौकीनों को भी बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल मेले की शुरुआत 2 फरवरी से हो रही है। पूरे 17 दिनों तक इस मेले का आयोजन किया जाता है, तो 18 फरवरी को इसका समापन होगा। बता दें कि 37वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाएगा। अगर आप भी फरवरी में घूमने के ठिकानों की बना रहें हैं लिस्ट, तो इस मेले को भी कर लें इसमें शामिल। तो यहां जानिए इस बार के मेले में क्या देखने को मिलेगा खास, टिकट की कीमत के साथ अन्य जरूरी जानकारी।

सूरजकुंड मेले में क्या देखने को मिलेगा खास

जानकारी के अनुसार, इस बार मेले में देश-विदेश की कलाओं व संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा। लोक नृत्य व गायन से कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। अफ्रीका, यूरोप और एशिया के लगभग 40 देश इस बार मेले में हिस्सा लेने वाले हैं। मतलब भारत के अलावा आपको दूसरे देशों की हस्तकलाओं और लोक कलाओं से भी रूबरू होने का मौका मिलेगा। कई सारे देशों की बुनकर शैलियों और हथकरघे की भी झलक देखने को मिलेगी।

नजदीकी मेट्रो स्ट्रेशन और पार्किंग स्थल से मेले तक पहुंचने के लिए फ्री फेरी सेवा भी मिलेगी। इस मेले में बड़े ही नहीं बच्चे भी आकर एन्जॉय कर सकते हैं। यहां उनके लिए किड्स जोन बनाए गए हैं, जिसमें बच्चे तरह-तरह के झूले और सवारियों का आनंद ले सकेंगे। मेले परिसर को साफ व स्वच्छ बनाए रखने के लिए स्मार्ट शौचालय तैयार किए जा रहे हैं।

सूरजकुंड मेले की थीम

इस साल सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले की थीम गुजरात राज्य पर रखी गई है। गुजरात को दूसरी बार मेले का थीम स्टेट चुना गया है। इससे पहले साल 1997 में भी गुजरात ही मेले का थीम था। थीम के हिसाब से यहां मेले की तैयारियां की जा रही हैं।

मेले में जाने का समय

सूरजकुंड मेला पर्यटकों के लिए सुबह 10 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक खुला रहेगा।

सूरजकुंड मेले के टिकट की कीमत

मेले की टिकट की कीमत दिन से हिसाब से तय की गई है। सोमवार से शुक्रवार यानी वीक डे में इसके लिए 120 रुपए चुकाने होंगे, तो वहीं शनिवार और रविवार यानी वीकेंड पर 180 रुपए चुकाने होंगे।

कैसे करा सकते हैं टिकट बुक?

सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले के टिकट सभी ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफार्म्स से कराए जा सकते हैं। वैसे आप यहां आकर भी मेले की टिकट ले सकते हैं। मेले के सभी एंट्री गेट पर टिकट उपलब्ध रहेगी। स्वतंत्रता सेनानियों और स्टूडेंट्स ग्रूप के लिए एंट्री फ्री रहेगी। कॉलेज गर्ल्स और सीनियर सिटीजन्स को टिकट में कुछ फीसदी छूट मिलने की संभावना है। मेले में प्रवेश के लिए कुल 6 गेट निर्धारित किए गए हैं, जिसमें 3 गेट आम जनता के लिए है वो वहीं तीन गेट वीवीआईपी, वीआईपी और मीडिया के लिए हैं।

 

Also Read:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Heeramandi की Richa Chadha को अपनी प्रेग्नेंसी का पता चलने पर करने लगीं थी यह काम, इन तरीकों से करती हैं हैंडल -Indianews
Canada Hammer Gang: कनाडा में हथौड़ा गिरोह का पर्दाफास, भारतीय मूल का व्यक्ति सहित 3 गिरफ्तार-Indianews
आभूषण लूटने के आरोप में कनाडा हथौड़ा गिरोह का भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार
देवरा की रिलीज से पहले Jr NTR ने आंध्र प्रदेश के एक मंदिर में लाखों रुपयों का किया दान, फैंस ने की तारीफ -Indianews
स्ट्राजेनेका वैक्सीन से घातक खून के थक्के का खुलासा, COVID टीके से जुड़ी एक नई स्टडी आई सामने-Indianews
Janhvi Kapoor ने Mr & Mrs Mahi से अपने दो लुक किए शेयर, रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने दिया प्यार भरा रिएक्शन -Indianews
Car Accident Video: गुजरात की सड़कों पर दिखा तेज रफ्तार का कहर, कार के पेड़ से टकराने पर गई दो युवकों की जान-Indianews
ADVERTISEMENT