India News (इंडिया न्यूज़), Crockery Shopping, दिल्ली: रूम और हॉल के लिए तो हम कई डेकोरेटिव आइटम्स लाकर इसे सजा सकते हैं, लेकिन जब बात किचन की आती है तो हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर घर के किचन को कैसे सुंदर बनाया जाए। किचन सुंदर बनता हैं उसमें इस्तेमाल होने वाले बर्तनों से क्योंकि बर्तन किचन में सबसे जरूरी चीज है। इनके बिना ना तो खाना पकाया जा सकता और ना ही खाया जा सकता है।
ऐसे में अगर आप अपने किचन के लिए सुंदर-सुंदर क्रॉकरी सेट खरीदने का शौक रखते हैं और इसके लिए आप ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन सब कुछ तलाश चुके हैं लेकिन आपको आपके मन मुताबिक चीजें नहीं मिल रहीं। तो चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि दिल्ली है ना, ऐसी कोई चीज नहीं जो दिल्ली में ना मिलती हो, दिल्ली में कई ऐसे बाजार हैं जो स्पेशल सामान के लिए ही फेमस हैं। ऐसे ही क्रॉकरी के लिए भी आप दिल्ली की मार्केट्स एक्सप्लोर कर सकते हैं, तो चलिए आपको उन मार्केट्स का नाम बताते हैं।
सबसे पहले नंबर पर है दिल्ली की आजाद मार्केट। अगर आपको होलसेल में क्रॉकरी का सामान खरदीना है। तो आप आजाद मार्केट को जरूर एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहाँ पर आपको चारों तरफ क्रॉकरी शॉप देखने को मिलेंगी। जहाँ डिनर सेट की शुरूआती कीमत सिर्फ 300 रूपये है। इस मार्केट में आपको क्रॉकरी की हर एक वैरायटी मिल जाएगी, इसलिए हम इस बात की गारंटी देते हैं कि आप यहाँ से निराश होकर नहीं जाएंगे।
क्रॉकरी के लिए दिल्ली की दूसरी सबसे किफायती मार्केट है पहाङगंज मार्केट, यह क्रॉकरी सेट की खरीदारी के लिए बेस्ट है। इस मार्केट में ऐंटर करते ही आपको पटरी और शॉप में क्रॉकरी नजर आ जाएंगी। वहीं आपको कलावती वाली लाइन में भी क्रॉकरी का सामान मिल जाएगा, हाँलाकि आपको यहाँ जाने के लिए थोङा टाइम लेकर जाना होगा, क्योंकि यहाँ काफी भीङ होती है।
तीसरे नंबर पर आती है दिल्ली की हौज रानी मार्केट, अगर आप बार बार सरोजिनी मार्केट और लाजपत जाकर बोर हो गए हैं तो क्रॉकरी की शॉपिंग के लिए आप हौज रानी मार्केट जरूर जाएं। यहाँ पर आपको सेरेमिक और क्ले से बनी क्रॉकरी मिल जाएंगी। इसके अलावा आपको यहाँ पर कम दामों में ही बास्केट, बाउल, पॉट और कप भी मिल जाएंगे। इतना ही नहीं यहाँ पर आप बाथरूम मेकओवर के लिए भी चीजें खरीद सकती हैं।
अगर आपको Proper तरीके से देसी वाइब चाहिए तो आप दिल्ली के कुम्हार विलेज जा सकते हैं। यहां पर ज्यादातर कुम्हार लोग ही रहते हैं। जहाँ आप पोट्ररी करना भी सीख सकते हैं और यह आपके लिए एक नया अनुभव होगा जो शायद आपको जरूर पसंद आएगा। यहां आपको सेरेमिक का सारा आइटम मिलेगा। जिसे आप अपने किचन में सजा सकते हैं।
ये भी पढ़े: आनंद एल रॉय के जन्मदिन पर उनकी फिल्मों को किया गया याद, काम की होती है तारीफ
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…