India News (इंडिया न्यूज़), Triptii Dimri, दिल्ली: एनिमल में मुख्य किरदार में नजर आई तृप्ति डिमरी जिन्होंने भाभी 2 के नाम से फैंस के बीच शोहरत हासिल की। यहां तक कि उन्हें नेशनल क्रश का टाइटल भी दिया गया। वहीं सोशल मीडिया पर लगातार उनकी आई हर एक तस्वीर वायरल हो रही है। जो फैंस को काफी पसंद भी आ रही है। ऐसे में एक्ट्रेस का ये नया लुक देखने को मिला जिसे फैंस ने कभी पसंद किया है।
येलो ड्रेस में कातिलाना लगी तृप्ति
बता दे की तृप्ति को हाल ही में येलो कलर के वन शोल्डर कट आउट गाउन में देखा गया। जिसमें फ्लेयर्स के डिजाइन बने हुए थे। वही अपने लुक को पूरा करने के लिए तृप्ति ने अपने बालों को खुला रखा। साथ ही नोज रिंग के अलावा कोई और ज्वेलरी कैरी नहीं की उनके हाथों की बात करें तो उनके हाथों में एक रिंग थी और हील्स के साथ उन्होंने लुक को पूरा किया। मेकअप के मामले में भी तृप्ति ने काफी लाइट मेकअप को चुना और न्यूड लिप्स को रखा।
फैंस ने की तारीफ
तस्वीर के सामने आने के बाद फैंस लगातार तृप्ति के इस लुक की तारीफ कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि उनपर येलो कलर काफी सूट कर रहा है। वही एक यूजर ने यह भी लिखा कि सिल्वर हिल्स के साथ में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। Triptii Dimri
आखिर में बता दे की तृप्ति के इस आउटफिट में उनके राइट शोल्डर पर बना टैटू साफ तौर पर देखा जा सकता है। जिससे उनका लुक और भी खूबसूरती से निखर कर सामने आ रहा है। उनके इस टैटू में चांद और सूरज का डिजाइन बना हुआ है।
ये भी पढ़े:
- Kangana Ranaut Boyfriend: फॉरेनर के हाथ में हाथ डाले नजर आईं कंगना, बॉयफ्रेंड होने पर उठे सवाल
- Hit and Run Case: इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, पुलिस करेगी पीड़ित को मुआवजा योजना के…
- Ram Mandir Invitation: कांग्रेस के करण सिंह को मिला राम मंदिर…