होम / लाइफस्टाइल एंड फैशन / सॉफ्ट, शाइनी और सिल्की बालों के लिए होममेड नेचुरल शैम्पू का करें इस्तेमाल, जाने इसे बनाने का तरीका

सॉफ्ट, शाइनी और सिल्की बालों के लिए होममेड नेचुरल शैम्पू का करें इस्तेमाल, जाने इसे बनाने का तरीका

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : May 15, 2023, 11:05 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

सॉफ्ट, शाइनी और सिल्की बालों के लिए होममेड नेचुरल शैम्पू का करें इस्तेमाल, जाने इसे बनाने का तरीका

Homemade Herbal Shampoo.

India News (इंडिया न्यूज़), Homemade Herbal Shampoo, दिल्ली: बढ़ते प्रदूषण और बिगड़ती लाइफस्टाइल की वजह से इन दिनों लोग कई समस्याओं का शिकार होते जा रहें हैं। बता दें कि सेहत के साथ ही लोग त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याओं की वजह से भी काफी परेशान रहते हैं। ऐसे में अपने रफ और ड्राई बालों को सॉफ्ट, शाइनी और सिल्की बनाने के लिए लोग काफी महंगे शैंपू लगाते हैं, लेकिन केमिकल वाले इन प्रोडक्ट्स की वजह से कई बार साइड इफेक्ट्स भी हो जाते हैं। अगर आप भी अपने बाल सॉफ्ट, शाइनी और सिल्की बनाना चाहते हैं, ऐसे में जानिए एक ऐसे होममेड शैंपू के बारे में, जिसकी मदद से अपने बालों की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं। तो यहां जानिए प्राकृतिक चीजों से तैयार होममेड हर्बल शैंपू को बनाने का तरीका और कैसे करें इसका इस्तेमाल।

सामग्री:

मेथी दाना, सूखा आंवला, सूखा रीठा, सूखा शिकाकाई।

ऐसे बनाएं होममेड हर्बल शैंपू:

  • हर्बल शैंपू बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में मेथी के दाने डालें।
  • अब इसमें ड्राई आंवला, ड्राई शिकाकाई, आधा कप ड्राई रीठा मिलाएं।
  • इसके बाद इसमें 3-4 कप पानी डालकर सभी चीजों को पूरी रात भिगोकर रख दें।
  • अगली सुबह यह पानी पूरी तरह से काला हो जाएगा। अब इसे 10 मिनट कर उबालें।
  • ध्यान में रखें कि इसमें अलग से पानी न मिलाएं। रातभर रखें पानी को ही उबालें।
  • जब पानी अच्छे से उबल जाए, तो इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
  • ठंडा होने पर इस पानी को छानकर किसी एयरटाइट बोतल में भरकर रख दें।
  • प्राकृतिक चीजों से बना यह होममेड शैंपू हफ्तेभर तक चल जाएगा।

ऐसे करें शैंपू का इस्तेमाल:

  • आप इस शैंपू को स्प्रे बोतल में भरकर बालों पर स्प्रे भी कर सकते हैं।
  • स्प्रे करने के बाद इसे 30 मिनट तक अपने बालों में लगा रहने दें।
  • बालों पर यह शैंपू लगाकर अपने बाल शावर कैप या फिर पॉलीथीन से ढक लें।
  • 30 मिनट तक इसे बालों में लगा रहने देने से आपके बाल शाइनी होंगे और डैंड्रफ भी दूर होगा।
  • 30 मिनट बाद सादे पानी से अपने बालों को धो लें।

Tags:

Homemade ShampooHomemade Shampoo for Damaged Hair in SummerNatural Shampoo

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT