India News (इंडिया न्यूज़), Glowing Skin Care: अगर आपको अपने चेहरे पर किसी तरह की रौनक नजर नहीं आती, स्किन बहुत रफ है, चेहरा हमेशा ही कील-मुहांसों से भरा रहता है, तो आपको जरूरत है सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करने की। वैसे स्किन केयर के साथ ही डाइट का भी बहुत बड़ा रोल होता है चेहरे की चमक को बढ़ाने में। नेचुरल चीज़ों के इस्तेमाल से चेहरे की खोई हुई रौनक और रंगत को बहुत ही कम दिनों में वापस पाया जा सकता है। तो यहां जानिए कुछ नेचुरल चीज़ों के बारे में और जाने कैसे करें इस्तेमाल।
गुलाब जल में विटामिन ए, सी, डी, ई और बी3 होता है, जो मुहांसे दूर करता है। गुलाब जल का इस्तेमाल हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। अगर आपकी स्किन ऑयल है, तब तो आपको जरूर इसका इस्तेमाल करना चाहिए। गुलाब जल से चेहरे को पोंछने से गंदगी दूर होती है, चेहरा फ्रेश नजर आता है और पसीने की बदबू भी दूर होती है।
नारियल पानी पीने से सेहत को तो कई सारे फायदे होते ही हैं। इसके साथ ही त्वचा पर भी जादुई असर दिखाता है। नारियल पानी में विटामिन, मिनरल, अमीनो एसिड, एंजाइम्स मौजूद होते हैं। नारियल पानी को चेहरे पर लगाने से स्किन साफ होती है। इससे स्किन कोमल और चमकदार भी होती है। ये त्वचा पर जमी गंदगी और ऑयल को दूर करता है। इसके अलावा फिर मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। सूख जाने के बाद धो लें।
खीरे में कई तरह के ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। खीरा स्किन को टोन व फ्रेश रखता है। ये पोर्स को बंद करता है और एक्स्ट्रा ऑयल को कम करता है। रोजाना इसके इस्तेमाल से स्किन का रंग साफ होने लगता है। खीरा ब्लैक हेड्स की भी समस्या को दूर करने में बेहद असरदार है। आपको बस खीरे का रस निकालकर कॉटन की मदद से चेहरे और आंखों के आसपास अप्लाई करना है। 15 मिनट बाद नॉर्ल पानी से धो लें।
पुदीने में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। यह रोमछिद्रों को बंद करता है और स्किन से जुड़ी समस्याओं से बचाता है। पुदीने में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो मुंहासों से छुटकारा दिलाता है। पुदीने के पत्तों को पानी में मिलाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें। कुछ देर बाद छान लें और इस पानी से चेहरा धो लें।
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…