संबंधित खबरें
Maharana Pratap और Prithviraj Chauhan में से कौन था बलशाली योद्धा? मोहम्मद गौरी को किसने दी थी युद्ध में 17 बार मात
बिन पानी की मछली तरह तड़प उठती थी मुग़ल हरम की तवायफें, जो रात होते ही नहीं मिलती थी ये 3 चीजें, ऐसा भी क्या था वो राज?
इस देश में सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन के साथ सोती है दुल्हन की मां, अगले दिन सबके सामने खोल देती है वो सारे राज…
खौलते पानी में उबाल दिया गया था इस मुग़ल शहजादी का प्रेमी, रोने के लिए भी नहीं मिले थे टुकड़े तक, जानें क्या हुआ था उस रात?
रात नहीं बल्कि ये समय होता है संबंध बनाने के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद, 1 नहीं पूरी 7 बिमारियों को शरीर से कर देता है साफ़!
मुगल हरम में रातभर सोने के लिए क्यों तड़पती रह जाती थी महिलाएं…नींद तो नहीं लेकिन किया जाता था ऐसा घिनोना काम कि?
India News (इंडिया न्यूज़), Homemade Scrubs: डेड स्किन, ब्लैक और व्हाइट हेड्स को हटाने के लिए हम कई नुस्खे अपनाते हैं। सलॉन जाकर फेशियल और स्टीम भी लेते हैं, लेकिन इन तरीकों से समस्या दूर नहीं होती। ऐसे में होममेड स्क्रबिंग के कॉम्बो आजमाकर आप इन समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है, जानें कैसे।
यह फेस स्क्रब त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और सेल्युलाइट की उपस्थिति को कम करने में मददगार होता है। रफ एंड डल स्किन की चमक बढ़ाने में ये स्क्रब है बेहद फायदेमंद।
सामग्री:
2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी, 1 टेबलस्पून ओटमील, 4 टेबलस्पून बादाम पाउडर, 2 टेबलस्पून गुलाब की पंखुड़ियां
इस्तेमाल का तरीका:
टमाटर में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो टैनिंग को आसानी से दूर कर सकते हैं। इसके अलावा दही एक प्राकृतिक ब्लीच के रूप में काम करता है, जो त्वचा की रंगत निखारता है। अगर आप चेहरे का नेचुरल ग्लो बढ़ाना चाहती हैं, तो इस नेचुरल डी-टैनिंग स्क्रब को लगाएं।
सामग्री:
2 टेबलस्पून टमाटर का पेस्ट, 2 टेबलस्पून दही, 1 टीस्पून नींबू का रस
ऐसे करें इस्तेमाल:
शहद और दालचीनी का कॉम्बो स्किन पोर्स की गहराई से सफाई करता है और साथ ही त्वचा की चमक भी बढ़ाता है। शहद और दालचीनी दोनों के एंटी- बैक्टीरियल गुण चेहरे पर आने वाली सूजन को कम करने में मदद करते हैं।
सामग्री:
1 टीस्पून दालचीनी पाउडर, 3 टेबलस्पून शहद
ऐसे करें इस्तेमाल:
स्क्रबिंग करने का बेस्ट टाइम दिन नहीं बल्कि रात है। रात को सोने से पहले स्क्रबिंग करें। इस समय स्क्रबिंग करने से पूरे दिन की धूल-मिट्टी साफ हो जाती है और त्वचा का रिलैक्स होने का मौका मिलता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.