(इंडिया न्यूज़, Visit Manali to see the 5-day winter festival): अगर आप नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए है। अगर आपको नए साल पर मनाली घूमना है, तो विंटर करीवाल में जरूर जाइए। इस फेस्टिवल के जरिए आप न सिर्फ मनाली घूम सकते है बल्कि यहां की संस्कृति, रीति-रिवाज और खानपान को भी जान सकते है।
कब है 5 दिन का मनाली फेस्टिवल
मनाली कार्निवाल हर साल न्यू ईयर पर धूमधाम से मनाया जाता है। जिसकी शुरूआत 1977 में हुई थी. तब से लेकर अब तक यह कार्निवाल हर साल बेहद उत्साह और उमंग के साथ सेलिब्रेट होता है। इस बार मनाली का विंटर कार्निवाल 2 जनवरी, 2023 से 6 जवनरी, 2023 के बीच आयोजित होगा।
इस उत्सव के जरिए पर्यटक हिमाचल की संस्कृति से रूबरू होते हैं। हिमाचल की संस्कृति, परिवेश, पहनावा, वहां की लोक कला और लोकनृत्य की झलक इस उत्सव में टूरिस्टों को देखने को मिलती है। आप मनाली उत्सव में परिवार और दोस्तों के साथ शामिल हो सकते हैं और सर्दियों में यहां की बर्फबारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। टूरिस्ट इस उत्सव में हिमाचल के नृत्य और संगीत का आनंद ले सकते हैं।
टूरिस्टों की पसंदीदा जगह है मनाली
मनाली टूरिस्टों की पसंदीदा जगह है। हिमाचल प्रदेश का यह हिल स्टेशन दुनियाभर के पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है। सर्दियों में यहां देश के कोने-कोने से सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठाना और बर्फ के एडवेंचर्स एक्टिविटी को करने के लिए आते हैं। मनाली में सैलानियों के घूमने के लिए कई सारी जगहें हैं, जहां वो घुमक्कड़ी का आनंद ले सकते हैं और इस हिल स्टेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.