संबंधित खबरें
बुढ़ापे तक रहेगा 'यौन स्टेमिना' भरपूर, जो खा ली ये 5 चीजें…बढ़ती उम्र में शरीर को रखेगा जवां
धरती पर नरक का जीता-जाता चेहरा है ये जेल, जिंदा रहने से ज्यादा मौत की गुहार लगाता है हर कैदी!
रनिंग, स्किपिंग या स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, किस एक्सरसाइज से तेजी से घटता है वजन, क्या होता है सही समय और तरीका?
कैंसर-हार्ट की दिक्कत और ना जानें कितनी बिमारियों का खात्मा कर देती है रम, बस आना चाहिए पीने का सही तरीका!
जकड़ गया है गला और छाती? रसोई में पड़ी ये सस्ती देसी चीज मिनटों में करेगी चमत्कार, जानें सेवन का सही तरीका
कपकपाती ठंड में गर्म दूध के साथ इस चीज का कर लिया सेवन, एक ही झटके में फौलाद जितना मजबूत हो जाएगा शरीर
India News (इंडिया न्यूज), Weight Loss: कुछ लोगों के लिए वजन घटाना बड़ा आसान होता है लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं। जिन्हें वजन घटाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सही डाइट और वर्कआउट की रूटीन को फॉलो करने के बाद भी उनका वजन कम नहीं होता उनके मन में यह सवाल बार-बार उठना है कि हेल्दी डाइट लेने के बावजूद भी उनका वजन कम क्यों नहीं हो रहा है। ऐसे में वह क्या कारण है जो वजन कम न होने के पीछे की वजह होता है। उसके बारे में आज हम बताएंगे एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर मेहनत करने के बाद भी आपका वजन कम नहीं हो रहा है तो उसके पीछे हेल्थ से जुड़ी एक वजह हो सकती है। जिसका आपको ख्याल रखना जरूरी है।
कुछ सालों के भीतर ही वजन घटाने का ट्रेंड काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। महंगी डाइट प्लान एक्सपेंसिव वर्कआउट लेटेस्ट तरीके जो मोटापे को कम करने के लिए सबके सामने रखे जाते हैं, लेकिन अगर यह सब करने के बावजूद भी आपका शरीर से वजन कम नहीं हो रहा है। तो शरीर में कोई बीमारी घर बन चुकी है। बीपी और दूसरी कई बीमारियां घर बना देती है। वेट लॉस करने की जर्नी में यह सवाल सबके मन में आता है कि आखिर कब तक वेट घटेगा। Weight Loss
क्या है Relationship Shopping? कहीं आपके पार्टनर में भी तो नहीं ये संकेत
अगर आप उन लोगों में से हैं। जिनको वजन घटाना में दिक्कत होती है। बावजूद उसकी कि आपने सही तरीके की डाइट ली और लगातार मेहनत कर रहे हैं। तो इसके पीछे आपकी खान-पान में कमी हारमोनियम इंबैलेंस नींद पूरी न होना स्ट्रेस जैसे कारण हो सकते हैं। एक्सपर्ट्स की माने तो उनका भी यही कहना है अगर आप प्रोटीन और कैलोरीज का इंटरेस्ट सही तरीके से रखते हैं। तो वेट लॉस मैनेजमेंट में दिक्कत नहीं होती, लेकिन इनका सही प्रोपोर्शन ना होने के कारण वेट लॉस करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा पूरी नींद लेना भी बहुत जरूरी है और स्ट्रेस से दूर रहना भी जरूरी है। यह सभी चीज मेंटेन करने के बाद ही आप एक सही तरीके से वजन को घटा सकते हैं।
Neeraj Chopra का भाला महाभारत में इस योद्धा का था मुख्य हथियार, युद्ध कला में थे महान
अगर आप भी सही तरीके से वजन घटाना चाहते हैं तो आपका मेटाबॉलिज्म सही होना चाहिए। जिसके लिए दाल, छोले, टोफू जैसी चीज आप अपने डाइट में ऐड कर सकते हैं। जो प्रोटीन इनटेक को बराबर रखेगी। कैलोरी डायट को फॉलो करने की वजह से 30% तक मेटाबॉलिज्म नीचे गिर जाता है। जो वजन घटाने में मदद नहीं कर पाता कैलोरी इनटेक को बराबर करने से आप वजन घटाने में अपनी मदद कर सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कैलोरी काउंट ठीक रहने से वजन कम करने में दिक्कतें नहीं होती।
यदि आप उन लोगों में से है जो पूरी नींद नहीं लेते हैं और स्ट्रेस का सामना करते हैं। तो आपका वजन कम नहीं होगा, रोजाना कम से कम आपको 7 से 9 घंटे की नींद जरूर लेनी है। जिससे आपका स्ट्रेस दूर रहे और वेट लॉस में ही मदद हो। पूरी नींद से आप फ्रेश फील करेंगे और पूरे दिन एनर्जेटिक भी रहेंगे जिससे आपके शरीर में सस्ती नहीं आएगी और वेट लॉस करने में आसानी होगी। Weight Loss
मनोरंजन Mufasa The Lion King Trailer: भाई-बहन से दुश्मन बने मुफासा और टाका, रिलीज डेट का हुआ खुलासा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.