संबंधित खबरें
जिसकी आंख से किसी की मौत पर भी नहीं निकला कभी एक आंसू, वही मुग़ल बादशाह बाबर क्यों एक खरबूजा देख पड़ा था रो?
सर्दी में भी हाथ-पैर हो रहे हैं काले, अपनाएं ये रामबाण उपाय
अमूमन पेरेंट्स करते है बच्चो के सोने को लेकर ये 1 सबसे बड़ी गलती, सही पेरेंटिंग के लिए आज ही जान लें आप भी!
कैसे करें मौत को दस्तक देने वाली हार्ट अटैक और दिल की बीमारियों से खुद का बचाव, बाबा रामदेव ने बताए Heart को स्ट्रांग करने के अचूक उपाय!
जब पेट में प्रोटीन पचना हो जाए खत्म…तब शरीर देता है ऐसे रेड साईंस, इग्नोर करना ले सकता है आपकी जान भी!
क्या वाकई पत्तागोभी के सेवन से दिमाग में घुस जाते हैं कीड़े? डॉक्टर ने खोला बड़ा राज!
India News (इंडिया न्यूज), Newborn Baby Tips: नवजात शिशु के जन्म के साथ ही घर में खुशियों का माहौल बन जाता है। इसके साथ ही जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं और सबसे जरूरी है बच्चे की सेहत का ख्याल रखना। खासकर भारत में जब बच्चा पैदा होता है तो बड़े-बुजुर्ग बच्चे की सेहत को लेकर काफी सतर्क हो जाते हैं और कई तरह की सलाह देते हैं। भारत में सबसे आम सलाह में से एक यह है कि जन्म के बाद बच्चे को कुछ दिनों तक पुराने कपड़े पहनाने चाहिए, लेकिन मन में सवाल आता है कि आखिर पुराने कपड़े क्यों पहनाए जाएं?
भारत में ज्यादातर घरों में जन्म के बाद नवजात को पुराने कपड़े पहनाए जाते हैं। हमारे देश में इसे परंपरा के तौर पर निभाया जाता रहा है। ये कपड़े उसके किसी बड़े भाई-बहन या किसी खास व्यक्ति के होते हैं। दरअसल, बच्चों को कपड़े पहनाने के पीछे सिर्फ मान्यता ही नहीं बल्कि विज्ञान भी है और यह बच्चे की सेहत से जुड़ा हुआ है।
जब किसी कपड़े को कई बार पहनाया जाता है तो कई बार धोने की वजह से कपड़ा हल्का और मुलायम हो जाता है। नवजात शिशु की त्वचा बहुत नाजुक होती है, इसलिए पुराने कपड़े पहनने से उसे आराम मिलता है, जबकि नए कपड़े पहनने से त्वचा पर रैशेज और खुजली हो सकती है। Newborn Baby Tips
रविवार का ये उपाय बदल देंगा किस्मत, करियर, प्यार, परिवार सब में मिलेगा शुभ फल
बड़ों से लेकर बच्चों तक, सभी को बिना धोए नए कपड़े पहनाए जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे कितना नुकसान हो सकता है? नए कपड़ों पर कई तरह के वायरस मौजूद हो सकते हैं, जो बच्चे को बीमार कर सकते हैं, क्योंकि नवजात की रोग प्रतिरोधक क्षमता उतनी मजबूत नहीं होती। इसके अलावा कपड़ों पर मौजूद कीटाणुओं के कारण त्वचा का संक्रमण भी हो सकता है, इसलिए बच्चे के जन्म से पहले कुछ पुराने कपड़ों को अच्छी तरह धोकर सुखा दिया जाता है।
भारत में फिर होगी कोरोना जैसी तबाही? नई बीमारी से दशहत, सरकार ने दिए सभी सवालों के जवाब
अगर आप नवजात शिशु के लिए कपड़े चुन रहे हैं, तो उसके कपड़ों पर खास ध्यान देना चाहिए। मलमल और सूती जैसे मुलायम कपड़े चुनें। इसके अलावा बच्चे को टाइट-फिटिंग कपड़े पहनाने की गलती नहीं करनी चाहिए। बेहतर है कि बच्चे को हल्के, ढीले और सही साइज के कपड़े पहनाएं (न बहुत बड़े और न बहुत छोटे) ताकि उसे कोई परेशानी न हो।
नवजात को कपड़े पहनाने से लेकर उसे गोद में उठाने तक हाइजीन का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। बच्चे के कपड़ों को डिटर्जेंट में धोने के बाद उन्हें सैनिटाइज भी करना चाहिए, इसके लिए बाजार में कई उत्पाद उपलब्ध हैं। इसके अलावा बच्चे को ऐसे लोगों से दूर रखना चाहिए जिनमें सर्दी, बुखार, खांसी के कोई लक्षण दिख रहे हों। खासकर नवजात को दूसरे छोटे बच्चों से थोड़ा दूर रखना चाहिए। दरअसल, खेलते समय बच्चे बहुत सारे कीटाणुओं के संपर्क में आते हैं। Newborn Baby Tips
Top News Israel पर हमला करने पर तैयार इरान, जानें वैश्विक युद्ध में क्यों हो रही है देरी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.