संबंधित खबरें
हड्डियों से चूस लेती है सारा कैल्शियम खाने से लेकर पीने वाली ये 5 चीजें, शरीर में छोड़ देंगी बस चूरा ही चूरा
बूढी पड़ चुकी हड्डियों में जवानी जैसी जान डाल देती है ये जादुई चीज, कमजोर हड्डियों को बना देती है 7 दिन में लोहा-लाट
भारत की वो एकमात्र जगह जहां 108 साल से लगातार जल रही है आग की लपटें, फिर भी बसी हुई है इंसानी दुनिया, भूलकर भी मत जाइएगा पहुंच
पैरों में गिड़गिड़ाने की नौबत पर आ गए थे जब मुगल और अंग्रेज…लेकिन एकजुट होकर भी भारत के इस राज्य को न बना सके गुलाम
चाहे कैंसर हो या गठिया, किडनी हो गई हद खराब या लिवर हो चुका हो फेल एक…हर बीमारी का एक मात्र चमत्कारी उपाय है ये चीज?
20 हजार गुना खतरनाक होकर वापिस आ धमका ये 'खून का प्यासा भक्षक' बिस्तर के अंदर बनाता है जगह, वैज्ञानिकों ने भी किया अलर्ट
India News (इंडिया न्यूज), Adenium Plant: एडेनियम पिछले कुछ सालों में काफी मशहूर हो गया है। यह पौधा मूल रूप से रेगिस्तानी इलाकों में उगता है, जिसमें लाल, गुलाबी और सफेद रंग के फूल खिलते हैं। जिनकी खूबसूरती गुलाब की तरह होती है। इसी वजह से एडेनियम के पौधे को रेगिस्तानी गुलाब भी कहा जाता है। जबकि इसका वैज्ञानिक नाम एडेनियम ओबेसम है।
आपने अक्सर सुना होगा कि रेगिस्तानी गुलाब यानी एडेनियम को सर्दियों के मौसम में उल्टा लटका दिया जाता है। गमले में दिखने वाला यह पौधा सर्दियों में लटका हुआ नजर आता है। वैसे तो इस पौधे को कटिंग की मदद से आसानी से लगाया जा सकता है, लेकिन इसकी देखभाल ज्यादा करनी पड़ती है। माली ने इसे उल्टा लटकाने का राज भी बताया है।
सर्दियों के मौसम में एडेनियम को खास देखभाल की जरूरत होती है। क्योंकि सर्दियों में यह बहुत जल्दी मर जाता है। दरअसल, नमी के कारण इसकी जड़ें सड़ने लगती हैं और इस दौरान इसे गमले में नहीं रखा जा सकता। यह पौधा सर्दियों की नमी बर्दाश्त नहीं कर सकता।
सर्दियों के मौसम में एडेनियम पौधे की जड़ों को नमी से बचाने के लिए गमले से बाहर निकाल लिया जाता है। फिर उन्हें मिट्टी से पूरी तरह अलग कर दिया जाता है और फफूंदनाशक से साफ कर दिया जाता है। ताकि पौधे में बिल्कुल भी नमी न जाए। अब उन्हें एक आकार वाले क्षेत्र में उल्टा लटका दिया जाता है।
दिसंबर के बाद जब सुप्तावस्था अवधि शुरू होती है, तो एडेनियम को उल्टा लटका दिया जा सकता है। इसके बाद यह करीब डेढ़ महीने तक इस तरह से जीवित रह सकता है। सर्दियों के बाद आप इन्हें मिट्टी से भरे गमले में आसानी से लगा सकते हैं। इस पौधे से आपको फिर से खूबसूरत पौधे मिलेंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.