India News (इंडिया न्यूज़), Essential Oils Reduces Wrinkles Problem: चेहरे पर नजर आने वाली झुर्रियों की समस्या तब होती है, जब हमारी त्वचा में कोलेजन कम होने लगता है। बता दें कि कोलेजन एक प्रकार का प्रोटीन है, जो स्किन की कसावट और उसकी कोमलता को बनाए रखने के लिए जरूरी होता है। हालांकि, उम्र बढ़ने के साथ कोलेजन कम होने लगता है और इस वजह से ही झुर्रियां पड़ने लगती हैं। झुर्रियों को मेडिकल भाषा में राइटिड्स कहा जाता है।
अगर आपके चेहरे पर वक्त से पहले नजर आने लगी हैं झुर्रियां, तो कुछ ऐसे एसेंशियल ऑयल्स हैं, जिनकी मदद से आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं। तो यहां जान लें यहां इनके बारे में जानकारी।
लैवेंडर के तेल में एंटी ऑक्सीडेटिव और हीलिंग तत्व होते हैं। लैवेंडर डैमेज सेल्स की रिपेयरिंग में मददगार होता है और नए सेल्स को बनाने में सहायक होता है। लैवेंडर ऑयल को आप अपनी नाइट क्रीम या सीरम में मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका असर आपको बहुत जल्द देखने को मिलेगा।
नींबू त्वचा के लिए फायदेमंद है, इससे तो आप वाकिफ होंगी ही और लेमन एसेंशियल ऑयल और भी ज्यादा गुणकारी होता है। एक रिसर्च के अनुसार लेमन एसेंशियल ऑयल में विटामिन सी की अच्छी-खासी मात्रा होती है। ज्यादा विटामिन सी का मतलब है ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट्स, जो कोलेजन बढ़ाने में मदद करते हैं। इसके साथ ही इसमें एस्कोर्बिक एसिड भी मौजूद होता है, जो त्वचा की अंदरूनी लेयर तक पहुंच कर हाइपर पिगमेंटेशन को रोकता है। लेमन एसेंशियल ऑयल फोटो एजिंग की समस्या को भी दूर करने में असरदार है।
सैंडलवुड एसेंशियल ऑयल यानी चंदन का तेल अपने एंटी इन्फ्लामेंट्री इफेक्ट के लिए जाना जाता है। चंदन के तेल में 90 प्रतिशत अल्फा और बीटा सेंटिनॉल होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं साथ ही कोलेजन डैमेजिंग को कम करता है।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.