Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > Patriotic songs: तिरंगे की शान बढ़ाने वाले 10 देशभक्ति गाने, सुनते ही खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे

Patriotic songs: तिरंगे की शान बढ़ाने वाले 10 देशभक्ति गाने, सुनते ही खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे

Best Patriotic songs: आज यानी 26 जनवरी को देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस खास दिन पर सुनिए 10 देशभक्ति गाने, जो आपको जोश और जुनून से भर देगा.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: 2026-01-26 12:44:24

Mobile Ads 1x1

10 Popular Patriotic Songs: 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी देशवासी देशभक्ति के रंगों में डूबे हुए हैं. इस दिन स्कूल, कॉलेज और ऑफिस हर जगह लोग अपने देश के वीरों को याद करते हुए अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं. इतना ही नहीं, गली-कूचे से लेकर सड़कों तक आपको देशभक्ति गीत सुनने को मिल जाएंगे. आज के दिन हम ऐसे 10 देशभक्ति गीतों के बारे में बताएंगे, जो काफी पॉपुलर रहे हैं. 

आई लव माय इंडिया  

यह गाना फिल्म परदेस का है, जो 1997 में रिलीज हुई थी.  यह बेहद ही लोकप्रिया गीत रहा है. इस गीत को आवाज दी है शंकर महादेवन , हरिहरन, कविता कृष्णमूर्ति और आदित्य नारायण ने. इन गायकों ने इस गाने को अमर बना दिया. 

कर चले हम फिदा 

ये गीत भी बेहद चर्चित है. इसे अक्सर गणंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर बजाया जाता है. यह गाना 1964 की फिल्म ‘हकीकत’ का है. इस गान को महान उर्दू कवि कैफी आजमी ने लिखा है. वहीं इसे आवाज दी थी मशहूर गायक मोहम्मद रफी ने. 

मेरे देश की धरती

इस गाने की बात करें, तो यह फिल्म ‘उपकार का गीत है, जो 1967 में फिल्माया गया था. महेंद्र कपूर द्वारा गाया गया यह सदाबहार गीत भारत की मिट्टी की समृद्धि और किसान होने के गौरव का गुणगान करता है. 

दिल दिया है जान भी देंगे

साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म ‘कर्मा’ का यह गाना काफी प्रसिद्ध है. मोहम्मद अजीज और कविता कृष्णमूर्ति द्वारा गाया गया यह गाना देशभक्ति की मिशाल पेश करता है. इस गीत को आनंद बक्शी ने लिखा है और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने इसमें म्यूजिक दिया था. 

ये जो देश है तेरा

यह गाना फिल्म ‘स्वदेश’ का है, जिसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में है. इस गीत को आवाज दी ए आर  रहमान ने. वहीं जावेद अख्तर ने इस गाने को लिखा है. 

ओ देश मेरे

मनोज मुंतशिर द्वारा लिखित यह देशभक्ति गीत 2020 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ का है. इस गाने को अरिजीत सिंह ने आवाज दी है. 

चक दे इंडिया

2007 में आई बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘चक दे इंडिया’ भी काफी पॉपुलर है. इस गाने के बोल जयदीप साहनी ने लिखे थे. वहीं इसमें संगीत सलीम-सुलेमान ने दिया था और इसे सुखविंदर सिंह ने गाया है. 

जय हो

यह गीत फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ का है. इस गीत को अकादमी पुरस्कार, गोल्डन ग्लोब्स, बाफ्टा, ग्रैमी पुरस्कार, क्रिटिक्स चॉइस मूवी पुरस्कार और वर्ल्ड साउंडट्रैक पुरस्कार सहित छह अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार समारोहों में सराहना मिली थी. इस गाने को गुलजार ने लिखा है. वहीं, इसमें संगीत एआर रहमान ने दिया था और इसे सुखविंदर सिंह, तन्वी शाह, महालक्ष्मी अय्यर और विजय प्रकाश ने गाया है.

तेरी मिट्टी

तेरी मिट्टी गीत फिल्म केसरी का है, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी. इस गाने को बी प्राक द्वारा गाया गया है. 

संदेशे आते हैं

साल 1997 में ब्लॉकबस्ट फिल्म ‘बॉर्डर’ रिलीज हुई थी. ‘संदेशे आते हैं’ गीत देश के प्रति जुनून, प्रेम और एकता का प्रतीक है. इसका संगीत अनु मलिक ने तैयार किया है, जबकि सोनू निगम  और रूप कुमार राठौड़ ने इसे अपनी आवाज दी है.

MORE NEWS