Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > बारामती से 5 घंटे की दूरी पर बसे 5 खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट

बारामती से 5 घंटे की दूरी पर बसे 5 खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट

बारामती से 5 घंटे की Distance पर महाबलेश्वर, लोनावला और पंढरपुर जैसे शानदार Tourist Spots मौजूद है. आप यहां Family के साथ Nature और Weekend का पूरा आनंद ले सकते है. कम समय में बेहतरीन Travel Experience के लिए ये जगहें सबसे बेस्ट है, जहां पहुंचकर आपकी Trip यादगार बन जाएगी.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: 2026-01-28 18:15:34

Mobile Ads 1x1
Baramati Travel : अगर आप बारामती में रहते है और अपने दोस्तों या परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे है, तो बारामती से महज 5 घंटे की दूरी के भीतर कई ऐसी मशहूर जगहें है जहां जाकर आप अपनी थकान मिटा सकते है और प्रकृति का आनंद ले सकते है. 
महाबलेश्वर और पंचगनी 
महाराष्ट्र का सबसे मशहूर हिल स्टेशन महाबलेश्वर बारामती से सिर्फ 3-4 घंटे की दूरी पर है. यहां की ठंडी हवा और चारों तरफ फैली हरियाली आपका मन मोह लेगी. आप यहां के स्ट्रॉबेरी फार्म्स देख सकते है, वेन्ना झील में बोटिंग कर सकते है और सनसेट पॉइंट से ढलते सूरज का नज़ारा देख सकते है.  इसके पास ही पंचगनी है जो अपनी ‘टेबल लैंड’ और खूबसूरत नज़ारों के लिए जाना जाता है. 
लोनावला और खंडाला 
पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर स्थित लोनावला और खंडाला बारामती से लगभग 4 घंटे में पहुंचा जा सकता है. यह जगह खासकर बारिश के मौसम में बहुत खूबसूरत हो जाती है. यहां आप भुशी डैम, टाइगर पॉइंट और प्राचीन गुफाओं को देख सकते है यहां का ठंडा मौसम और मशहूर चिक्की आपके ट्रिप को और भी यादगार बना देगी. 
 
पुणे शहर और आसपास के किले 
बारामती से पुणे पहुंचना बहुत आसान है. पुणे शहर में आप शनिवार वाड़ा, राजा दिनकर केलकर म्यूजियम और दगड़ूशेठ हलवाई मंदिर के दर्शन कर सकते है.  अगर आपको ट्रेकिंग पसंद है, तो पुणे के पास स्थित सिंहगढ़ किला और लोहगढ़ किला बेहतरीन जगहें हैं, जहां से पूरा इलाका बहुत सुंदर दिखता है. 
 
 पंढरपुर
अगर आप किसी आध्यात्मिक और शांतिपूर्ण यात्रा पर जाना चाहते है, तो पंढरपुर सबसे अच्छी जगह है. बारामती से सिर्फ 2.5 घंटे की ड्राइव पर स्थित यह मंदिर भगवान विट्ठल और रुक्मिणी को समर्पित है. यहां चंद्रभागा नदी के किनारे बैठकर आपको बहुत सुकून मिलेगा. 
 
भंडारदरा हिल स्टेशन 
अगर आप भीड़भाड़ से दूर किसी शांत जगह की तलाश में है, तो भंडारदरा जा सकते है. यहां पहुंचने में आपको लगभग 5 घंटे लगेंगे. यहां का ‘विल्सन डैम’ और ‘रंधा फॉल्स’ बहुत प्रसिद्ध है. रात के समय यहां कैंपिंग और तारों को देखने (Star Gazing) का अनुभव बहुत ही शानदार होता है. 

MORE NEWS

More News