Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > साड़ी में ‘उई अम्मा’ गाने पर कॉलेज गर्ल्स ने किया धमाकेदार डांस! सोशल मीडिया में हो रहा वायरल

साड़ी में ‘उई अम्मा’ गाने पर कॉलेज गर्ल्स ने किया धमाकेदार डांस! सोशल मीडिया में हो रहा वायरल

नोएडा के अमिटी यूनिवर्सिटी में फेयरवेल फंक्शन के दौरान लड़कियों ने साड़ी पहनकर 'उई अम्मा' गाने पर ऐसा डांस किया कि लोग देखकर दंग रह गए.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: January 19, 2026 15:10:48 IST

Mobile Ads 1x1

नोएडा के अमिटी यूनिवर्सिटी में फेयरवेल फंक्शन के दौरान लड़कियों ने साड़ी पहनकर ‘उई अम्मा’ गाने पर ऐसा डांस किया कि लोग देखकर दंग रह गए. एक यूजर ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया.
इंस्टाग्राम पर वायरल यह वीडियो लाखों व्यूज बटोर रहा है. बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो को लाइक और शेयर कर रहे हैं.

वायरल वीडियो की कहानी

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ, जो अमिटी यूनिवर्सिटी के फेयरवेल का है. साड़ी में ग्रेसफुल अंदाज में लड़कियां उई अम्मा गाने पर ठुमके लगा रही हैं, जिसका स्टाइल राशा थडानी के ओरिजिनल डांस से इंस्पायर्ड लगता है. इस परफॉर्मेंस को देखकर फेयरवेल में मौजूद सभी दर्शक झूम उठे और खूब तालियां बजाईं. वीडियो में एनर्जी और ट्रेडिशनल टच का शानदार मेल है.

 ‘उई अम्मा’ गाने का क्रेज

फिल्म ‘आजाद’ का यह गाना अमित त्रिवेदी का संगीत, मधुबंती बागची की आवाज और अमिताभ भट्टाचार्य के बोल वाला है. अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का डांस वीडियो पहले से काफी हिट है. इस गाने पर राशा के डांस को पहले भी बेहद पसंद किया गया था. कोरियोग्राफर बोस्को लेस्ली मार्टिस का यह ट्रैक फेयरवेल, अमिटी यूनिवर्सिटी के कॉलेज फेस्ट में छा गया.

साड़ी डांस का ट्रेंड

साड़ी में डांस करना नया नहीं है, लेकिन कॉलेज फेयरवेल में यह कमाल कर गया. साड़ी में डांस करना थोड़ा मुश्किल भी होता है, क्योंकि साड़ी संभालते हुए डांस करना होता है. लेकिन इन लड़कियों का कॉन्फिडेंस, सिंक और एक्सप्रेशंस ने महफिल लूट ली. अमिटी की ये परफॉर्मेंस #farewelldance, #amitygirls जैसे हैशटैग्स से वायरल हुई. कई यूजर्स ने कमेंट्स में “सुपर्ब”, “साड़ी क्वीन” लिखा. 

सोशल मीडिया पर धूम

कॉलेज फेयरवेल का यह डांस वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है. इसके बाद यूट्यूब, इंस्टाग्राम रील्स पर इसी गाने के फेयरवेल डांस की बाढ़ आ गई. अमिटी नोएडा की इन लड़कियों का डांस एक ट्रेंड बन गया. वीडियो के ओरिजिनल परफॉर्मर का नाम स्पष्ट नहीं, लेकिन उनका अंदाज सभी का दिल जीत रहा.

दर्शकों को क्यों पसंद आया?

साड़ी का ट्रेडिशनल लुक और मॉडर्न बीट्स का फ्यूजन युवाओं को भा गया. फेयरवेल फंक्शन में एनर्जी भरा यह डांस इमोशनल टच देता है और लोगों को कॉलेज लाइफ की मस्ती की याद दिलाता है. अगर आप भी कॉलेज स्टूडेंट हैं, तो कॉलेज फंक्शन में ये परफॉर्मेंस ट्राई कर सकते हैं.

MORE NEWS

 

Home > लाइफस्टाइल > साड़ी में ‘उई अम्मा’ गाने पर कॉलेज गर्ल्स ने किया धमाकेदार डांस! सोशल मीडिया में हो रहा वायरल

Archives

More News